News Portals – सबकी खबर (नाहन)
इस वर्ष जिला सिरमौर में पिछले वर्ष के मुकाबले डेंगू के मामले अधिक दर्ज किए गए है। डेंगू कि रोकथाम को लेकर व्यापक रूप से किए प्रचार के बावजूद बाईस मामले जिला के विभिन अस्पतालों में दर्ज किए गए है। इन मामलो में रोहनाट निवासी एक व्यक्ति कि डेंगू के कारण मौत भी हुई है।बता दे की डेंगू के सबसे ज़्यादा मामले पांवटा, नाहन व कालाअंब में दर्ज किए गए है। डेंगू के इतने मामले होने पर नाहन व पांवटा साहिब के लोगो में हल्का बुखार होने पर भी डेंगू की दहशत बनी रही। लोगों ने बुखार आदि होने पर सरकारी हॉस्पिटल व निजी लैबोरेट्रीओ में अपने स्तर पर डेंगू व प्लेटलेट्स टेस्ट करवाए हैं।
हैरानी तो इस बात की है जहां मेडिकल कॉलेज को छोड़कर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले अन्य हॉस्पिटल में डेंगू टेस्ट को लेकर किए जाने वाले एलाइजा टेस्ट किट उपलब्ध रही तो वही नाहन के मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा नहीं थी। केवल कार्ड टेस्ट किट से ही डेंगू का पता लगाया जा रहा था।इस रिपोर्ट की सबसे बड़ी खामी यह होती है की प्लेटलेड्स के स्तर का लगातार गिरना और जब ऐसे स्तर पर पहुंच जाए कि इलाज के लिए पीजीआई जाना पड़े तब डेंगू की पुष्टि की जाती है। इसकी मुख्य वजह यह है की मेडिकल कॉलेज के पास एलाइजा टेस्ट सुविधा उपलब्ध नहीं थी। मगर अब मेडिकल कॉलेज में भी एलाइजा टेस्ट सुविधा हो गई है।
उधर सीएमओ डॉक्टर के के प्राशर का कहना है कि जिला सिरमौर में डेंगू के कुल 22 मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे ठंड पड़ रही है डेंगू का प्रकोप भी खत्म हो रहा है।उन्होंने बताया कि इस बार भी एडवाइजरी जारी करेंगे यही नहीं शहरों में स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका को फॉगिंग करने के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पैराथ्रीन स्प्रे करने के लिए नोटिस भी जारी किया है।डॉक्टर ने बताया कि डेंगू के अधिकतर मामले पांवटा व उसके आसपास क्षेत्र के है जिसमे तीन मामले कालाअंब के है व बाकी नाहन के है रोहनाट क्षेत्र में डेंगू से एक डेथ का मामला भी है डेंगू से मरने वाला व्यक्ति बाहरी राज्य में कार्य करता था |
Recent Comments