News Portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
जिला हमीरपुर के सुजानपुर शहर को दूधिया रोशनी से चकाचक करने के लिए नगर परिषद सुजानपुर द्वारा करीब दो वर्ष पहले बनाई गई योजना आज तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। हैरानी की बात यह है कि योजना को अमलीजामा पहनाने से पहले शहर के अलग-अलग भागों में स्थापित करवाए गए बिजली के खंभेे आज तक शोपीस बनकर खड़े हुए हैं, उनपर लाइटें लगवाना नगर परिषद भूल चुकी है। करीब 300 की संख्या में यह विद्युत खंभे शहर के प्रत्येक सार्वजनिक स्थानों के साथ- साथ हैं।
सुविधा स्वरूप वार्डों में फिट करवाए गए हैं, लेकिन इन पर लाइटें कब लगेंगी, कब शहर दूधिया रोशनी से नहाएगा, कब लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी, तमाम बातें सपना बनकर रह गई हैं। लोगों की मानंे तो कुछेक वार्डों में खंभे ऐसे स्थानों पर लगा दिए गए हैं जहां पर इनकी जरूरत ही नहीं है और एक ही स्थान पर दो-दो खंबे फिट करवा दिए गए हैं। नगर परिषद पर लोगों ने आरोप लगाए हैं कि अगर इतने वर्षों के बाद भी खंभों पर लाइट नहीं लगानी थी, तो यह खंभे क्यों लगाए गए थे क्यों इन्हें लगवाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए, जबकि इनसे कोई भी फायदा इलाके के लोगों को नहीं हुआ, जितने पैसे इन खंभों को खरीदने और फिट करवाने में खर्च हुए उससे शहर में अनेकों विकास कार्य हो सकते थे|
लेकिन नगर परिषद ने इन बातों का कोई भी ख्याल नहीं रखा आज भी बिना लाइट के यह खंबे लोगों को सुविधा दे रहे हैं और जब तक इन पर लाइट नहीं लगेगी तब तक स्थिति ऐसे ही रहेगी। इस संदर्भ मंे नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा ने बताया कि लाइट फिट करने के साथ-साथ जहां पर खंभें लगने बाकी हैं कार्य आबंटित कर दिया गया है। शीघ्र व्यवस्था सही होगी। वहीं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि पैसों का गलत इस्तेमाल कर रही वर्तमान की नगर परिषद हर कार्य को करवाने में फ्लॉप हुई है अगर खंभों पर लाइट लगानी ही नहीं थी, तो यह क्यों लगाए गए, क्यों पैसे की बर्बादी की गई।
Recent Comments