News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के चांदनी पंचायत में एक युवक ने खोली पंचायत की अनियमितताओं की पोल,शिक्षित युवक की इस तरह की मुहिम ला सकती है रंग, पानी की बावड़ी और पानी के टैंक पर धांधली के आरोप का वीडियो वायरल | जानकारी के अनुसार विकासखंड पावटा के अधीन आने वाले पंचायत चांदनी के रजनीश तोमर द्वारा अपनी पंचायत की अनियमितताओं की पोल का वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें उक्त व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि पंचायत द्वारा बनाई गई बावड़ी और पानी के टैंक मैं धांधलिया की आशंका जताई जा रही है । उक्त व्यक्ति ने वीडियो वायरल में बताया है कि डेढ़ लाख की लागत से रिपेयर की गई बावड़ी पर खर्च किए गए हैं जो कि देखने से बिल्कुल भी ना के बराबर लग रही है । उक्त व्यक्ति ने बावड़ी में पीने योग्य पानी नहीं है ,बावड़ी की हालत जर्जर अवस्था में अब भी वैसी की वैसी पड़ी हुई है ऐसा वीडियो में उक्त व्यक्ति द्वारा बताया जा रहा है ।
वीडियो वायरल में दो पानी के टैंक भी दिखाए गए हैं जिसमें उक्त व्यक्ति ने आपत्ति जताई है कि यह टैंक ऐसी जगह पर बनाया है जिसका लाभ जनता को नहीं मिल पाएगा । वही चाँदनी पंचायत में कार्य को मोके पर देखने वाले कर्मचारी पर भी सवाल उठाए गए है कि वह पंचायत के कार्य को बिना देखे कैसे पास कर रहे है ।ऐसे में उक्त व्यक्ति ने वीडियो वायरल के माध्यम से विकास खंड कार्यालय पावटा के बीडियो और एसडीएम पांवटा से आग्रह किया है कि उक्त पंचायत की 4 साल में किए गए कार्य की उचित जांच की जाए ।वही चांदनी पंचायत की प्रधान रीता देवी ने बताया कि पंचायत पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है ।उधर , खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि इसकी कोई लिखित शिकायत नही मिली है ,शिकायत मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
Recent Comments