News portals-सबकी खबर
धोखाधड़ी- चैक के मामले में उपमंडल पांवटा साहिब के कुंजा मंत्रालयों से फरार चैक धोखाधड़ी के आरोपी को सिरमौर पुलिस की पीओ टीम ने कोटद्वार से धर दबोच लिया है ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब से लाखो के चेक बांट कर फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तराखंड के कोटद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन अदालत के बार-बार बुलाने के बावजूद भी आरोपी उपस्थित नहीं हो रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए अदालत में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए।
सिरमौर पुलिस की पीओ टीम ने तत्काल कार्रवाई करते आरोपी की खोज शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी लगातार ठिकाने बदल कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।
लेकिन पुलिस टीम को जैसे ही गुप्त सूत्रों से पता चला कि आरोपी उत्तराखंड के कोटद्वार में छुपा हुआ है। पीओ टीम के सिपाहियों जयप्रकाश व उमेश ने बैंक कर्मी बन कर आरोपी को धर दबोचा। चैक के मामले में आरोपी लायक राम पुत्र गुलाब सिंह को आज पांवटा साहिब लाया गया है ,आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा ।
उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी सोमदत्त ने की
Recent Comments