News Portals – सबकी खबर (उत्तराखंड)
उत्तराखंड के हनोल महासू देवता के दर्शन के लिए जा रहे लोगों की एक गाड़ी त्यूणी-हनोल मार्ग पर बुधवार शाम को हनोल से पांच किलोमीटर पहले शठंगधार में दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में नेरवा की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका के दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग हनोल महासू देवता के दर्शन के लिए जा रहे थे। सभी घायलों को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल त्यूणी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि त्यूणी थाना में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतका की पहचान संतोष ठाकुर (30) पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र ठाकुर निवासी नेरवा के रूप में हुई है। संतोष नेरवा में दुकान चलाती थी एवं उसके पति देवेंद्र की भी पांच साल पूर्व एक कार हादसे में मौत हो चुकी है। इस हादसे में संतोष के दो पुत्र शिवांग व शबह ठाकुर, आशा देवी पत्नी कुलदीप सिंह निवासी सनोरा (राजगढ़) जिला सिरमौर, श्रवण सिंह (64) वर्ष निवासी टिकरी, तहसील नेरवा व मिसरू मल पुत्र मौजी निवासी त्यूणी, उत्तराखंड घायल हो गए।
Recent Comments