News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के नगर परिषद की बैठक शुक्रवार को होने जा रही है। जिसमे नगर परिषद पांवटा साहिब में विकास व भ्रष्टाचार को लेकर सिर फुटव्वल की स्थिति बन सकती है। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद संजय सिंघल ने 6 दिसंबर को होने वाली नगर परिषद की बैठक से पूर्व डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त को पत्र लिखकर बैठक के दौरान पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग रखी है।गौरतलब हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंघल लगातार विकास के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा करने को तत्पर्य रहे हैं। इस बैठक में 6 दिसंबर को विधायक चौधरी सुखराम की मौजूदगी में होने वाली बैठक के हंगामा पूर्ण होने के आसार लग रहे हैं । जिसको लेकर बैठक के दौरान पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
इस अहम बैठक में कई अहम मुद्दे प्रस्तावित हैं। जिनमें सफाई के ठेकों की बंदरबांट और सेल्फ फाइनेंस में दुकान का आबंटन का मुद्दा अहम है। पूर्व पार्षद संजय सिंघल समेत आधा दर्जन कांग्रेसी पार्षद इन मुद्दों पर भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए पहले ही अपनी असहमति व्यक्त कर चुके हैं। लेकिन सत्तारूढ़ नगर परिषद विधायक चौधरी सुखराम की मौजूदगी का लाभ उठाकर मुद्दों को हाउस में पास करवाना चाहती है।
उधर पूर्व अध्यक्ष और पार्षद संजय सिंघल विधायक की मौजूदगी में भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाने के मूड में है। करीबी सूत्रों की माने तो वह हाउस की बैठक में भ्रष्टाचार के कई दस्तावेज और अहम सुबूत हाउस के समक्ष रखना चाहते हैं। इन्ही मुद्दों को देखते हुए इस बैठक में हंगामा होने की आशंका है।सिंघल ने इस बात को ध्यान में रखते हुए डीएसपी पांवटा साहिब को पत्र लिखकर बैठक के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पूछे जाने पर डीएसपी सोमदत्त ने पत्र मिलने की पुष्टि की है।
Recent Comments