News Portals – सबकी खबर (शिमला)
हैदराबाद महिला डॉक्टर से गैंगरेप मामले में आरोपियों का हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर देश भर में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में राजधानी के शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्वागत किया है।शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश में पहले निर्भया गैंगरेप मामला, उन्नाव दुष्कर्म मामला और अब हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस तरह का अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का कार्य करने से पहले सोचे शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पुलिस ने जो ये कार्रवाई की है |
उसमें परिवार की संवेदनाओं को देखते हुए वो इसका स्वागत करते हैं, लेकिन भविष्य में इस तरह की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि हमारा देश कानून के तहत चलता है।उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को भागते देख गोली चलाई है. जिसे अचानक हुई कार्रवाई कहा जा सकता है, लेकिन नियम नहीं कहा जा सकता. बता दें कि 27 नंवबर को रात नौ बजे वेटरनरी डॉक्टर के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप करके उसको जिंदा जला दिया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुठभेड़ में चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया।
Recent Comments