Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 21, 2024

शहर के मुख्य टैंकों को आपस में जोड़ने के लिए 35 किलोमीटर नई लाईन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर |

News Portals- सबकी खबर (नाहन)

विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि 52 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना से शहर को जलापूर्ति शुरू करने का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा गिरी पेयजल योजना की सफल टेस्टिंग हो चुकी है और नगरजनों को शीघ्र गिरी पेयजल का लाभ देने के लिए नाहन शहर के प्रमुख भंडारण टैंकों को आपस में जोडने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर को आने वाले 25 सालों तक समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो इस दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। डा. बिंदल ने कहा कि नाहन शहर के प्रमुख भंडारण टैंको को आपस में जोड़ने के लिए 34 किलोमीटर नई पाईप लाईनें बिछाई जानी हैं जिनमें से 9 किलोमीटर लाईने बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि नई पाईप लाईनें बिछाने के दौरान सड़कों की खुदाई से नगर जनों को थोड़ी असुविधा जरूर होगी किन्तु उन्होंने आईपीएच विभाग को कम से कम समय में इस कार्य को पूरा करने के लिए आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दशकों से चली आ रही शहर की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नई पाईप लाईनों का बिछाया जाना अनिवार्य है और इस कार्य में नगरजनों को भी अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए


डा. बिंदल ने कहा कि हजारों लोगों को अगले 25 सालों तक निरंतर पीने का पानी मिले उसके लिए सड़क खुदाई से जो असुविधा नगरजनों को झेलनी पड़ रही है वह स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि विगत दो सालों से नाहन शहर को माकूल पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है परन्तु हमें पानी की कीमत समझना जरूरी है और पेयजल को बेकार बहाने से हमें बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि शहरजनों ने कैसे करीब 40 सालों बिना पानी के गुजारा किया, इसलिए पेयजल को व्यर्थ गंवाना महापाप है।  विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल ने कहा कि शहर के प्रमुख 13 भंडारण टैंकों को आपसे में जोड़ने के लिए नई पाईप लाईनें डालने के साथ ही एसडीएम कायॉलय, मेडिकल कॉलोनी के समीप, मोरचरी, बीड़ां वाली और नाहन फाउंडरी के समीप पांच नये टैंक जा रहे हैं। डा. बिंदल ने कहा लाल कोठी स्थित नाहन शहर के प्रमुख पेयजल भंडारण टैंक से उपायुक्त आवास स्थित करीब 11.45 लाख लिटर भंडारण क्षमता वाले टैंक को आपस में जोडने के लिए 12 ईच की नई लाईन डाली जा रही  है। इसी प्रकार उपायुक्त आवास से बस स्टैंड और मिया मंदिर टैंकों को जोड़ने के लिए 10-10 इंच की दो अलग-अलग लाईनें बिछाने का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त आवास टैंक से बीड़ावाली तक और मोर्चरी के समीप बन रहे स्टोरेज टैंक तक नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। इसके अतिरिक्त  उापायुक्त आवास टैंक से पुराने डीईओ आफिस कार्यालय टैंक, रामकुंडी और लोअर कैंट तक अलग-अलग पाईप लाईन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड टैंक से चीड़ांवाली तथा बस स्टैंड टैंक से कांसीवाला में कंडी कार्यालय तक नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है। डा. बिंदल ने कहा कि नगरजनों को समुचित मात्रा में पेयजल मिले इसके लिए भंडारण टैंकों की क्षमता बढ़ाने और टैंकों के सुदढ़ीकरण का कार्य भी किया जा रहा है जिसमें लक्ष्मी नराण मंदिर और प्रताप भवन के दो प्रमुख टैंक शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल ने कहा कि नाहन शहर में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को ध्यान रखते हुए पहली बार अलग से फायर हाईड्रेंट लाईनों को बिछाया जा रहा है जिसमें उपायुक्त आवास के समीप बने भंडारण टैंक से 8 ईंच ब्यास वाली अलग लाईन बस स्टैंड और प्रताप भवन स्थित टैंकों तक बिछाई जा रही है। इसी प्रकार लाल कोठी से गोविंदगढ़ मुहल्ला तथा लोक निर्माण विभाग विश्राम गृृह नया बाजार तक फायर हाईड्रेट की अलग लाईन बिछाई जा रही हैं।

Read Previous

मोगीनंद स्कूल से प्रातः 10 बजे होगी अभियान की शुरूआत |

Read Next

एसडीएम व तहसील कार्यालय में 26 की जगह मात्र 11 बाबू तैनात

error: Content is protected !!