News portals-सबकी खबर (कफोटा)
सोमवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति शाखा कफोटा द्वारा नाबार्ड के सौजन्य एवं हिमाचल राज्य सहकारी बैंक द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता वित्तीय साक्षरता शिविर के जिला समन्वयक बलबीर सिंह ने की।इस शिविर में बैंक के शाखा प्रबंधक रविदत्त कौशल ने उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शुशीला शर्मा ने वशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया।
शिविर में जिला समन्वयक बलवीर सिंह में बैंकिंग की सभी बारीकियों पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान साक्षरता शिविर के साथ-साथ हिमाचल राज्य सहकारी बैंक द्वारा संचालित मोबाइल एटीएम के द्वारा भी लोगों को एटीएम की उपयोगिता एवं गोपनीयता और सुचारू रूप से इस्तेमाल करने की जानकारी के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया।
शाखा प्रबंधक रविदत्त कौशल ने डिजिटल बैंकिंग और लघु बचत योजनाओं की जानकारी दी। कार्यकारी सहायक मामचंद शर्मा ने के साथ द लक्ष्मी गैर कृषि सहकारी सभा के सचिव सुरेश पुंडीर, विष्णुदत्त शर्मा, जगदीप शर्मा, महेंद्र चौहान, वरिष्ठ नागरिक एन एन खत्री और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने इस साक्षरता शिविर में बैंकिंग की जानकारी का लाभ उठाया।
Recent Comments