News portals.-सबकी ख़बर
साउथ एशियन गेम्स-2019 महिला कबड्डी में इंडिया ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया है। मेजबान नेपाल की टीम को फाइनल में 50-13 अंकों से करारी मात दे दी है। सिरमौर की रितु नेगी व पुष्पा राणा ने प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया।।सिरमौर के गिरिपार क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। सिरमौर की होनहार खिलाड़ी के परिजनों को लोग बधाई दे रहे है।
नेपाल के काठमांडू पोखरा में 1 से 10 दिसंबर 2019 तक साउथ एशियन गेम्स-2019 में महिला कबड्डी प्रतियोगिता चली।
सोमवार को फाइनल व खिताबी मैच हुआ शइंडिया की प्रतिभाशाली खिलाड़ी पुष्पा राणा व सोनाली ने अच्छी शुरुआत की। कांटेदार टक्कर देते हुए हॉफ़ टाइम तक स्कोर 14-10 था। दूसरे हाफ में एकदम बाजी पूरी तरह से ही पलट गई। दूसरे ऑफ में रितु नेगी व हरविन्द्र कौर की जोड़ी ऑलआउटस अंक जुटाने में भी सफलता प्राप्त की।
फाइनल में रितु नेगी ने दमदार डिफेंडर की भूमिका को बखूबी निभाया। इंडिया टीम की पुष्पा शानदार रेडर रही। Iइंडिया महिला कब्बडी टीम में निशा, पुष्पा राणा व साक्षी कुमारी ने सबसे अधिक अंक अर्जित किये करने वाली खिलाड़ी रही। भारत के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने की खबर से गिरिपार क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।
हिप्र जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा व महासचिव जीएस नेगी ने इंडिया महिला टीम को बधाई दी है। लौटने पर होनहार गिरिपार क्षेत्र की इन खिलाड़ियों का भव्य स्वागत होगा।
…
Recent Comments