Newsportals: सबकी ख़बर
प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वादे करते आ रहे
हैं। पर धरातल पर हालात जायदा ही ख़राब होते जा रहे हैं। अब सरकारी अस्पतालों में सड़क हादसों के पश्चात एमएलसी कटने पर फ्री प्रदान की जाने वाली सीटी स्कैन की सुविधा ही बंद कर दी है।
सनद रहे कि किसी भी सड़क हादसा या अन्य दुर्घटना घटने पर पहले सरकारी अस्पतालों में गंभीर परिस्थितियों के दौरान एमएलसी कटने पर घायल का सीटी स्कैन व एक्स-रे की फ्री सुविधा दी जाती थी। लेकिन विभाग ने पिछले कुछ समय से यह सुविधा भी बंद कर दी है। जिससे आपातकाल की स्थिति में हादसे के घायलों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सीटी स्कैन कराने के लिए 2500 से 5000 तक बिल आता है। लेकिन आपातकाल स्थिति के दौरान कई लोगों के पास पैसे नहीं होते है। जिस कारण घायल सही समय पर सीटी स्कैन व एक्स रे नहीं करवा पा रहे हैं।
सिरमौर माइन संघ अध्यक्ष मीत सिंह ठाकुर, चतर सिंह, मामराज ठाकुर, नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मोहन रामौल व मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग का ये फैसला गलत है। आपातकालीन स्थिति में नि:शुल्क सीटी स्कैन व एक्सरे सुविधा बंद करने से हादसे के घायल मरीजों के साथ ही चिकित्सकों को भी उपचार करने में दिक्कतें आ रही है। इसलिए प्रदेश सरकार से मांग करते हैं की हादसों में एमएलसी कटने पर अस्पतालों में सीटी स्कैन की फ्री सुविधा को फिर से शुरू की जाए।
उधर, सीएमओ सिरमौर केके पराशर ने कहा कि निदेशक स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद ये फ्री सीटी स्कैन की सुविधा बंद की गई
है।
Recent Comments