Newsportals-सबकी खबर (शिलाई
उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दुगाना के धुनाई निवासी एक पशुपालक के तीन बकरे व दो बकरियों को तेंदुए ने मार गिराया है। दो बकरियों व एक बकरे के कुछ अवशेष जंगल में मिल गए हैं, जबकि दो बकरे लापता हैं। इससे पशुपालक को एक लाख के करीब की क्षति हुई है। पशुपालक ने मुआवजे की मांग की है। दुगाना पंचायत के धुनोई निवासी सुरेश कुमार शर्मा का कहना है कि सोमवार सायं वह अपनी बकरियों को ठीक प्रकार से पशुशाला में बंद कर आया था, लेकिन मंगलवार को जब वह पशुचारे देने पशुशाला पहुंचा तो उसकी पशुशाला से तीन बकरे व दो बकरियां गायब थी।
पशुशाला की छत उखड़ी थी जिससे प्रतीत हो रहा था कि तेंदुए ने हमला किया है। उनका कहना है कि तेंदुए का एक जोड़ा कई दिनों से क्षेत्र में देखा जा रहा है, जिसने कुछ दिन पहले दो बछड़े और एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया था। यह जोड़ा शरली से टिंबी और शिलाई तक घूमता देखा गया है। आशंका जताई जा रही है कि इनके दो-तीन शावक भी हैं। उधर, इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी कफोटा महेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वनरक्षक को मौका पर भेज मुआवजे के दस्तावेज तैयार करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, ताकि पीडि़त पशुपालक को मुआवजा दिया जा सके।
Recent Comments