Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 20, 2025

बस देरी से आने पर यात्रियों में डीसी को भेजी बस के नौ किलोमीटर पहले रूकने की शिकायत ।

Newsportals-सबकी खबर(संगड़ाह)

उपमंडल संगड़ाह से आसपास के गांवों के लिए चलने वाली परिवहन निगम की लोकल बस के चालक परिचालक के गुरुवार रात्रि गंतव्य से दस किलोमीटर पहले रात्रि ठहराव के चलते चार गांवों के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड में रात नौ बजे तक बस के इंतजार में खड़े रहे गांव कशलोग, जनोली, शियाघाटी व भावण आदि के यात्रियों ने चालक परिचालक पर टिकरी गांव में मेहमाननवाजी करने अथवा निर्धारित रूट पर न जाने के आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर तथा एचआरटीसी के आरएम नाहन को भेजी। इसकी प्रति एसडीएम संगड़ाह को भी जारी की गई।

स्थानीय लोग मंगल सिंह, सुरेंद्र, नरेश, लायक राम, गोपाल, सुरजन सिंह, विमला देवी, गुमान सिंह व जसवंत सिंह आदि यात्रियों ने शिकायत की प्रति जारी करते हुए यहां जारी बयान ने कहा कि, इससे पहले भी कई बार परिवहन निगम के चालक परिचालक निर्धारित रूट पर नहीं गए, जिसके चलते अंतिम स्टेशन कशलोग व आसपास के गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि,गौरतलब हो कि टिकरी संपर्क मार्ग पर संगड़ाह से मात्र एक किलोमीटर आगे जाने के बाद ही बस का टायर पंचर हो गया था, जिसके बाद चालक मेहमान नवाजी के चक्कर में बस को तीन किलोमीटर आगे गांव टिकरी ले गया, जहां टायर बदलने के उपकरण मिलना संभव नहीं थे।

शिकायतकर्ताओं ने कहा कि, नियमानुसार कोई भी बस जैक व पन्ना जैसे टायर बदलने के उपकरण के बिना रूट पर नहीं निकलती तथा एचआरटीसी के चालक-परिचालक कईं बार अपने परिचितों के घर मेहमान नवाजी करने के लिए ऐसे बहाने करते हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि, चालक-परिचालक ने टिकरी गांव में जिस व्यक्ति के घर मेहमाननवाजी की उसने फोन करके शिकायत न करने की बात भी कही तथा बाद में उनके समर्थन में एक पत्र भी लिखवाया। गुरुवार सांय करीब दो घंटे तक इंतजार के बाद जहां कुछ यात्री निजी गाड़ी हायर कर घर पंहुचे, वहीं कुछ को संगड़ाह में ही रुकना पड़ा। उधर गांव टिकरी के दो दर्जन के करीब लोगों तथा पंचायत उपप्रधान ने चालक परिचालक का पक्ष लेते हुए उनके समर्थन में एचआरटीसी के आरएम नाहन को पत्र भेजा। उक्त पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि, बस में टायर बदलने के उपकरण नहीं थे जिसके चलते उन्होंने चालक परिचालक को अपने घर में खाना खिलाया। लोकल बस के चालक व परिचालक ने बताया कि, दरअसल उक्त बस में टायर बदलने के लिए जैक व पन्ना जैसे उपकरण नहीं थे तथा उन्होंने शाम ही इस बारे क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचना दे दी थी।

Read Previous

केंद्र सरकार ने 12,660 मीट्रिक टन अतिरिक्त प्याज के आयात के अनुबंध किये इससे प्याज की कुल आयात मात्रा 30,000 मीट्रिक टन हो गई|

Read Next

बर्फ ने बंद की संगड़ाह की पांच सड़कें ।

error: Content is protected !!