News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
खराब मौसम के चलते भारी बर्फबारी से बंद हुई लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर शनिवार को करीब 48 घंटे बाद भी यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो सका। शुक्रवार सांय विभाग द्वारा हालांकि संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल, संगड़ाह-पालर-नौहराधार तथा नौहराधार-हरिपुरधार-मीनस मार्ग से काफी हद तक बर्फ हटाई गई थी, मगर रात को दौबारा भारी हिमपात के चलते उक्त सड़कें भी शनिवार को बंद रही। वही गिरिपार की संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग के एक तिहाई हिस्से से भी शनिवार को तीसरे दिन बर्फ नहीं हट सकी है।
उक्त संड़कों पर यातायात बहाल न हो पाने के चलते क्षेत्रवासियों को 20 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। गुरुवार को भारी हिमपात के चलते उपमंडल संगड़ाह की आधा दर्जन सड़कें बंद हो गई थी तथा शुक्रवार को इलाके में एक बार फिर एक फुट के करीब बर्फबारी हुई। हिमपात से मूलभूत सुविधाएं प्रभावित होने से जहां स्थानीय लोग परेशान हैं, वहीं पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटक बर्फबारी का नजारा देख फूले नहीं समा रहे हैं। उधर,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार बर्फ से बंद तीन सड़कों पर हालांकि शुक्रवार देर शाम तक तीन जेसीबी मशीनों की मदद से यातायात बहाल कर दिया था, मगर रात को दोबारा हिमपात के कारण फिर उक्त सड़कें बंद हो गई। उन्होंने कहा कि, शनिवार को दो मुख्य सड़कों से बर्फ हटाई जा चुकी है।
संगड़ाह-चौपाल व संगड़ाह-गत्ताधार मार्ग पर एचआरटीसी की बसें यहां से केवल छः किलोमीटर आगे अंधेरी गांव तक की जा रही है। बर्फ से प्रभावित दो दर्जन के करीब पंचायतों में जहां पाइपलाइन जमने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो चुकी है, वहीं विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
Recent Comments