Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

पुलिस राजस्व महकमा को उर्दू भाषा ने उलझाया |

News portals -सबकी खबर (शिलाई )

देश को भले ही आजादी को 70 वर्ष से भी ज्यादा का वक्त हो गया हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश के राजस्व और पुलिस विभाग में 100 वर्ष पुरानी भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। भाषा के शब्दों को हिंदी में लिखा जाता है। लिखने वाले को यह ज्ञान तो जरूर है कि इस शब्द का प्रयोग कहां करना है और इसे कहां लिखा जाना है, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके हिंदी मायने नहीं आते। राजस्व विभाग की अगर बात की जाए तो बाजीबुलर्ज, तहरीर उल अमल, शेजरा नसफ, मिसल हकीयत, शेजरा, जमाबंदी, इंतकाल, अक्स मुसाफी, खसरा गिरदावरी, तमिल आदि राजस्व विभाग का रिकार्ड की पुस्तकों व रिकार्ड का नाम है। यही नहीं अर्जी नवीस, वसीका नवीस भी दस्तावेज लिखते हुए भले ही हिंदी में लिखते हैं, लेकिन शब्द पुरानी भाषा के प्रयोग करते हैं।

बयान हल्की, तस्दीक, फर्द वदर, वसीयतनामा, तर्क हकनामा, हिब्बा, नकल का सवाल, मनकुला गैर मनकुला, मजरुआ, गैरमजरूआ, आबादी देह, मुश्तर्का, जुमला मालकान आदि शब्दों का प्रयोग करते हैं। यह सारे शब्द उर्दू के हैं, लेकिन इन्हें हिंदी में लिखकर आज भी प्रयोग किया जा रहा है। सारा राजस्व रिकार्ड इसी भाषा में लिखा है। वही बात करें पुलिस विभाग की तो यहां भी उर्दू भाषा के शब्द हिंदी में लिखे जाते हैं। पुलिस विभाग में इकरारनामा, सजायाफ्ता, ताजीरात हिंद, मुकर्रर, गारद, रपट रोजनामचा, मिसल, दफ्तरदाखिल आदि भाषा प्रयोग होती है। इनके मायने आएं या न आएं लेकिन विभाग को पता है कि इन शब्दों का प्रयोग कहां होना है।

शिलाई डिग्री कालेज के हिंदी प्रोफेसर डा. खतरी राम का कहना है कि भाषा का अनुवाद करके इन शब्दों को हिंदी में भी लिखा जा सकता है। विभाग को इसे संशोधित करना चाहिए। उधर, इस संबंध में एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकार्ड में उर्दू भाषा के शब्द आज भी प्रयोग किए जाते हैं। पुराना रिकार्ड भी रखना अनिवार्य है। जो देश और प्रदेश का विरासत है। पूरे प्रदेश में इसी तरह का रिकार्ड है। इसको अनुवादित करना प्रदेश का मामला है। इस बारे में वह टिप्पणी नहीं कर सकते।

Read Previous

त्रिलोकपुर-रेणुकाजी मार्ग पर निगम की बस स्किड हुई |

Read Next

खाई में गिरी ऑल्टो कार , चालक की मोके पर मौत |

error: Content is protected !!