News portals-सबकी खबर (शिलाई)
शिलाई से लगभग ३ किलोमीटर दूर दिल्ली के सैलानियों की गाडी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क की वजह से दुर्घनाग्रस्त गई है ,गनीमत रही की गाडी में एयरबैग होने के चलते सवार तीनो युवको की जान बच गई है लेकिन विभागीय अमला की अनदेखी पर लोगो में भारी रोष व्यापक है !गोरतलब की की दिल्ली के शाहदरा, गांव सीलमपुर निवासी(24) निशांत चौधरी , (25)इशांत चौधरी ,(24) पियूष चौधरी , क्षेत्र में गिरी बर्फ का आनद लेने दिल्ली से शिलाई पहुंचे थे | बर्फ का आनद लेने तीनो युवक शिलाई से सुंदराडी की तरफ गए थे आनद लेने के बाद गाड़ी नंबर UP14- EF4 लेंड रॉबर डिस्कवरी में सवार होकर शिलाई लौट रहे थे कि शिलाई से तीन किलोमीटर दूर नाया – शिलाई मार्ग पर खस्ताहाल सड़क पर अनयंत्रित होकर सैलानियों की गाडी गहरी खाई में जा गिरी, गाडी लगभग 4०० मीटर गहरी खाई में पहुंची है, तथा चार चीड़ के पेड़ तोड़ कर ले गई है लेकिन गाडी में लगे एयरबैग ने सवार तीनो युवकों की जिन्दगिया बचा ली है |चोटिल युवकों को 108 की सहायता से शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है !
शिलाई के स्थानीय लोगो में स्थानीय पंचायत प्रधान देवेंद्र धीमान, रंजीत सिंह, कल्याण सिंह, दौलत राम, सुरेंद्र सिंह, अतर सिंह, धनवीर सिंह सहित दर्जन से अधिक लोगो ने बताया कि शिलाई-नाया-सुंदराड़ी मार्ग का खस्ता हाल है , जिसके बार में कई बार विभाग को बेरिकेट व तीखे कर्व खोलने की अपील की गई है लेकिन विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है| हर वर्ष इसी तरह सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है परन्तु विभाग सिख लेता नजर नहीं आ रहा है अब यदि जल्द ही सड़क के किनारे बेरिकेट नहीं लगाए गए तो आंदोलन किया जाएगा !
उधर ,अस्पताल प्रभारी डाक्टर पियूष तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनो युवक दिल्ली के रहने वाले है तथा गाडी में एयरबैग होने के कारण खतरे से बहार है प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है निशांत चौधरी, व इशांत चौधरी को मामूली चोटे है जबकि पियूष के कंधे में गहरी चोट आई है ! लेकिन खतरे से बहार है ! लोनिवीमण्डल शिलाई प्रमोद उप्रेती ने बताया कि सड़क के किनारे बेरिकेट लगाने के लिए जल्द डीपीआर तैयार की जाएगी तथा लोगो की जिन्दगिया सुरक्षित की जाएगी !
Recent Comments