News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृहनगर में बनने वाले बहुचर्चित पार्क का जायजा लेने के लिए मंगलवार को स्थानीय एसडीएम व बीडीओ निर्माण स्थल पर पहुंचे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी द्वारा पार्क निर्माण में लगे मजदूरों को नक्शे के मुताबिक बाहरी दीवार बनाने संबंधी निर्देश भी दिए गए। बारह बरस से केवल सरकारी फाइलों में ही बन रहे किंकरी देवी पार्क का वास्तविक निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो चुका है।
किंकरी देवी के पौत्र एवं संगड़ाह पंचायत के वार्ड सदस्य बिजेंद्र सिंह की देखरेख में बीडीओ संगड़ाह के माध्यम से उक्त निर्माण कार्य हो रहा है। बता दे कि मौजूदा बजट के मुताबिक पहले चरण में आधा दर्जन मजदूरों द्वारा पार्क का साइड डवेलपमेंट का कार्य किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार पूरा काम मेनुअली किया जाएगा।
करीब 30 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क के लिए अब तक उपलब्ध करीब साढ़े बारह लाख के बजट के मुताबिक इसका प्रारम्भिक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। संबंधित कर्मचारियों के अनुसार उपायुक्त सिरमौर द्वारा गत सप्ताह दिए गए निर्देशों के बाद पार्क बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बावजूद हांलांकि उक्त पार्क के लिए संगड़ाह में दो बीघा भूमि तथा शुरूआती बजट का प्रावधान हो चुका था, मगर निर्माण कार्य अब शुरू हो सका। हाल ही में एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से इसके लिए तीन लाख का अतिरिक्त बजट भी खंड विकास कार्यालय को स्थानान्त्रित हो चुका है।
करीब 30 हजार की राशि थ्री डी नक्शा बनाने पर खर्च हो चुकी है। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व अवैज्ञानिक चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उधर,खंड विकास संगड़ाह कृष्ण दत्त ने बताया कि, मौजूदा बजट के मुताबिक पार्क का साइड डवेलपमेंट निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, शेष बजट जारी होते ही नक्शे के मुताबिक शानदार पार्क तैयार हो जाएगा। उधर किंकरी देवी पार्क समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जल्द पार्क निर्माण के लिए घोषणा के मुताबिक शेष बजट जारी करने की अपील की।
Recent Comments