News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा नगर परिषद में कथित भृष्टाचार का वीडयो के मामले में आज बुधवार को नगर परिषद में अचानक बैठक बुलाई गई | बैठक में विपक्षी पार्षदो ने भर्ष्टाचार होने पर जोरदार हंगामा किया | बैठक में हंगामा , भर्ष्टाचार को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष का इस्तीफा की मांग पर हुई | हालाँकि कथित भर्ष्टाचार की वीडयो वायरल में अपना त्यागपत्र दे पूर्व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा दे चुके है । बैठक में दूसरी ओर विपक्षी पार्षदगण जोरहो हल्ला मचाते हुए बैठक का बायकाट कर बाहर आये।
पार्षदों की बैठक में हंगामा होने के बाद मीडिया को सार्वजनिक व संयुक्त् व्यान देते हुए संजय सिंघल पूर्व नपा चेयरमैन, हरविन्दर कौर, भावना चानना, धनवीर कपूर इन्दरप्रीत कौर ने कहा कि कृष्णा धीमान त्वरित प्रभाव से स्तीफा दे क्यो कि कथितभर्ष्टाचार का बायरल वीडियो में उनके इशारे पर ही उनकापति में सलिप्त है और नैतिकता के आधारपर वे अपना त्याग पत्र दे |
वही इससे पूर्व बैठक के अन्दर जोरदार हंगामा किया और कुर्सी छोडो कुर्सी छोडेा के नारे लगाये। इस घडी में भाजपा समर्थित सभी पार्षद मुंह लटकाये व नीची नजरे करके बैठे रहे और दूसरी ओर विपक्षी पार्षदो लगातार नारेवाजी करते रहे मीटिंग से बायकाट कर दिया।
भर्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए संजय सिंघल हरविन्दर कौर भावना चानना इन्दरप्रीत कौर धनवीर कपूर ने कहा है कि सफाई कम्रियो से कमीशन खाने वाले और भृष्टाचार को बढावा देने वाले पार्षदो की आत्मा तक मर चुकी | उन्होंने कहा की आनन फानन में बैठक बुलाई गई जबकि यह बैठक बेैठक तीन बजे आयोजित होनी थी वह सुबह दस बजे बुलाई गई ताकि मामले को दबाया जाए |
अपने आपको पार्षद कहलाने मे आती है शर्म :— सभी विपक्षी पार्षदो ने कहा है कि जब जब वे अपने अपने वार्ड में जाते है तो मतदाता एवं उनके समर्थक उन्हें शक की निगाहो से देखते है । भृष्टाचार कोई कर रहा है और समूचे समाज में शर्मिन्दगी उनको उठानी पड रही है इसलिये समाज में उनकी नजरे नीची हो गयी है और वे अपने आपको माफ नही कर पा रहे है । समाज के द्धारा दिये जा रहे तान्हो से दुखी है व आहत भी है।
कृष्णा धीमान के स्तीफे की मांग :— सभी विपक्षी पार्षदो ने जनरल हाउस में कृष्णा धीमान से स्तीफे की मांग की है और कहा है कि वे भाजपा द्धारा सुनियोजित षडयन्त्र एवं जो राजनैतिक स्टंट अपनाया गयाहै वे उसके झांसे में आने वाले नही है। वे इस्तीफा दे और बडै पैमाने हुए भृष्टाचार की जांच हो | इससे पूर्व वे इस्तीफा सार्वजनिक तौर पर सौप दे कि कुर्सी पर रहकर किसी भी प्रकार की जांच को प्रभावित ना कर सके।
Recent Comments