News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
कथित भ्रष्टाचार वीडयो वायरल में शहर में सियासी बवाल लगातार पांचवे दिन भी हंगामा जोरो पर रहा । कथित भ्रष्टाचार का वीडियो में सफाई ठेकेदार से 10 हजार रुपए लेते हुए कथित तौर पर कैद हुए नप के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा पर गाज गिर गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर परिषद की बैठक प्रस्तावित थी। बैठक का कांग्रेसी खेमे ने बहिष्कार कर दिया। कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने बैठक में ही जमकर नारेबाजी की। साथ ही अध्यक्षा के इस्तीफे की मांग भी की। इसी बीच जानकारी यह है कि उपाध्यक्ष के इस्तीफे को चेयरपर्सन द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।
एमसी एक्ट के तहत उपाध्यक्ष का इस्तीफा चेयरपर्सन के स्तर पर ही मंजूर या ना मंजूर होना था। बता दे कि इस मामले में भाजपा संगठन को अध्यक्षा कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने अपने-अपने इस्तीफे दे दिए थे, लेकिन उपाध्यक्ष ने संगठन के फैसले से पहले ही अपने पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। हालांकि भाजपा दोनों के ही बचाव में उतरी है। जानकारी यह भी है कि शहरी विकास विभाग के निदेशालय को उपाध्यक्ष के इस्तीफे के मंजूर होने की सूचना दे दी गई है, ताकि एक्ट के प्रावधानों के मुताबिक आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा सके। अब सरकार के फैसले के आधार पर राज्य निर्वाचन विभाग उपाध्यक्ष के पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करेगा। उधर , नगर परिषद के एस एस नेगी ने मामले की पुष्टि की ।
Recent Comments