News portals -सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में बुधवार को पोंटा वेली होटल मे प्रेस वार्ता में एंटी क्रप्शन एंड क्राईम कंट्रोल फोर्स के हिमाचल प्रदेश चीफ नाथूराम चौहान ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में पटवारी भर्तियों में हुई धांधली के बाद धर्मशाला में सरकार द्वारा विपक्ष के साथ की गई पार्टी पर तीखा हमला बोला है। नाथूराम चौहान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नाटी किंग करार देते हुए कहा कि प्रदेश के तीन लाखो युवाओं का भविष्य बर्बाद कर सीएम ने विपक्ष और कम्युनिस्ट नेताओं के साथ सारी रात नाटी डाली मानो प्रदेश की जनता को मिलकर ठगने का जश्न मना रहे हो।
उन्होंने कहां की पहले बैठक के लिए चाय पानी का बंदोबस्त किया जाता था लेकिन अब तो चाय को जगह नाटी की प्रथा चल पड़ी है, जिसमें की सरकार व विपक्ष दोनों नाच रहे है । उन्होंने कहा कि क्या प्रदेश सरकार नाटी के अगले दिन डिपुओं में बड़ी दालें का मूल्यांकन 10 से ₹15 बढ़ गई है। आखिर गरीब की दाल कैसे गलेगी ,वही प्रदेश में आटा 40 पैसे महंगा हो गया है। जबकि प्रदेश में 18 लाख डिपू कार्ड होल्डर है क्या वह इसका जश्न मना रहे थे या अगले दिन पटवारी भर्ती में हुई धांधलियों पर । वहीं विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए नाथूराम चौहान ने कहा कि विपक्ष को केवल प्याज ही दिखाई देता है जिनकी मालाएं डालकर प्रदर्शन करते है लेकिन उन्हें क्या 3 लाख बेरोजगार युवाओं की भर्ती में हुई धांधली नहीं दिखाई देती ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों जनता को गुमराह कर रही है ।
नाथूराम चौहान ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि जब सरकार व विपक्ष के नेता आपके घर द्वार वोट मांगने आए तब नेताओं को बोलना की एक बार नाटी लगा के दिखाओ तभी वोट देंगे ऐसी नसीहत दी ,वोट तो ऐसे भी देने है । उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जनता के हित की बात यदि विपक्ष नही करेगा तो कौन करेगा खाली नाटी लगाने से विकास नही बढ़ेगा । वहीं प्रदेश मैं तानाशाही खत्म होनी चाहिए और विपक्ष को अपना दायित्व निभाना चाहिए ताकि जनता को लगे कि विपक्ष अपना दायित्व निभा रहा है वहीं सरकार को भी जनता की समस्याओं को समझना चाहिए।
Recent Comments