News portals-सबकी खबर (पांवटा आहिब)
नगर परिषद पांवटा में कथित भ्रष्टाचार विडीयो वायरल में आखिरकार सुखराम चौधरी सामने आ ही गए । गुरुवार को लोक निर्माण के विश्राम गृह में प्रेस वार्ता की गई जिसमें स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने भ्रष्टाचार मुद्दे पर अपनी सफाई दी । सुखराम चौधरी ने बताया कि बेशक इस वीडियो के बारे में उन्हें 3 सप्ताह पूर्व पता लग गया था। लेकिन विधानसभा सत्र व अन्य व्यवस्थाओं के कारण वह इस बारे में कार्यवाही नहीं कर पाए।
विधायक ने स्पष्ट किया कि उन्हें यह वीडियो कपट पूर्ण तरीके से दिखाया गया। जिसके कारण वह इस बारे में अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाए। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने इस वीडियो को एक षड्यंत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि नगर परिषद में अंतर्विरोधों का इतिहास रहा है। यह वीडियो भी इसी तरह के एक षड्यंत्र का हिस्सा है। भाजपा वीडियो बनाने वाले के साथ खड़ी अथवा आरोपियों के साथ इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच होने के पश्चात ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्री से विजिलेंस जांच करवाने की मांग करेंगे।
विधायक चौधरी सुखराम ने कहा कि नगर परिषद के कई पार्षद विकास को लेकर गंभीर नहीं हैं। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सड़कों पर उतरने वाले कांग्रेस के पदाधिकारी अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। इस मौके पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता वह पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मौजूद थे।
Recent Comments