News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा नगर परिषद के कथित भ्रष्टाचार के वीडियो वायरल होने का घमासान इन दिनों खूब सुर्खियों में है जिसको लेकर पूरे प्रदेश भर में हंगामा मचा हुआ है इसी मामले को लेकर पहुचे हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस विभाग के आईजी जे.पी. सिंह ने पत्रकारों से रुभ रुभ होते हुए कहा कि पांवटा साहिब में बढ़ रहे इकनोमिक क्राइम को रोकने के लिए जल्द उनका डिपार्टमेंट कड़े कदम उठाएगा। साथ ही उन्होंने पांवटा साहिब में विजिलेंस का थाना खोलने की दिशा में भी कार्य किया जाने की बात की।यह बात उन्होंने पांवटा आहिब के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार से बातचीत के दौरान कही । आईजी जेपी सिंह ने बताया कि बीते दिनों पांवटा साहिब में वायरल हुए कथित भ्रष्टाचार के वीडियो पर स्टेट विजिलेंस ने स्वतः संज्ञान लिया है और इस मामले में आगे किस तरह कार्यवाही की जाए इसकी कंसीडरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में विजिलेंस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, यदि शिकायत प्राप्त होती है तो कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लाई जाएगी।
वही कथित गटका घोटाले में विजिलेंस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में आईजी विजिलेंस ने कहा कि फिल्हाल उन्हें इस मामले की पूर्ण जानकारी नहीं है। यदि मामले में कोई भी कोताही बरती गई है तो शीघ्र इसकी पुनः जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने साथ आए डीएसपी विजिलेंस सिरमौर तरनजीत सिंह को इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी तुरंत उन्हें प्रेषित करने को कहा। इस मौके पर पांवटा के डीएसपी सोमदत्त भी उपस्थित रहे ।
Recent Comments