Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब तक के कार्यकाल पर दिया नारा, जारी किया उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड |

News portals-सबकी खबर (शिमला)

सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को अपने दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि बिना छुट्टी लिए मेरा एक-एक पल जनता के लिए समर्पित है। इसके चलते उन्होंने नया स्लोगन देते हुए कहा कि ‘दो साल विश्वास के, प्रगति और विकास के’। जाहिर है कि एक साल पूरा होने पर जयराम सरकार का ‘एक साल विकास का-ईमानदार प्रयास का’ नारा था। अब 27 दिसंबर को भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के दो साल का जश्न रिज पर मनाने जा रही है। इसके चलते रविवार को मुख्यमंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसमें मुख्यमंत्री ने 35 नई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सामाजिक क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा है।

सरकार ने सबसे पहले वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर अहम फैसला लिया था। इसके बाद जनमंच से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे प्रदेश सीधा सरकार के करीब आया है। इन्वेस्टर मीट का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार ने अब तक ऐसे गंभीर प्रयास नहीं किए थे। हिमाचल में निवेश को धरातल पर उतारने के लिए कई नई पॉलिसियां लाई गई हैं। इस कारण 93 हजार करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर होने के डेढ़ समय के भीतर दस हजार से ज्यादा की ग्राउंड बे्रकिंग हो रही है। सीएम ने क्रमवार अपनी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि पर्यटन, कृषि, शिक्षा और कनेक्टिविटी पर फोकस किया गया है। दो साल के कार्यकाल में लोकसभा से लेकर विधानसभा के उपचुनावों सहित  सभी इलेक्शन जिताकर जनता ने भी मेरिट में पास किया है। यही कारण है कि हमने विश्वास जीतकर विकास के दो साल प्रगति की ओर समर्पित किए हैं। सीएम ने विपक्ष को नसीहत देते हुए इशारे ही इशारों में आइना भी दिखाया। उनका कहना है कि विपक्ष सरकार की कमजोरियां दिखाकर सुझाव दे, तो बेहतर होगा। यहां सिर्फ सियासी रोटियां सेंकने के लिए मुद्दे ढूंढे जाते हैं। यह पहला मौका था कि मुख्यमंत्री ने डेढ़ घंटे तक की प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपनी सरकार की उपलब्धियों को मीडिया से सांझा किया है। इसमें सीएम ने जनमंच को हिमाचल की अनूठी पहल बताते हुए कहा कि इस योजना को मोदी सरकार ने भी सराहा है। हिमकेयर और गृहिणी सुविधा योजना को हिमाचल के लोगों के लिए वरदान बताते हुए सीएम ने कहा कि इससे सरकार ने हर घर को छूने का प्रयास किया है।

प्रदेश की जयराम सरकार अपने दो साला जश्न में नए स्लोगन के साथ जनता के सामने आएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो साल में हिमाचल के विकास के लिए किए गए कार्यों को गिनाया और बताया कि ऐसी 35 नई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनके माध्यम से सरकार जनता के सपनों पर खरी उतरी है। यही वजह रही कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रिकार्ड मत लेकर यहां जीत हासिल की, वहीं विधानसभा का उपचुनाव भी आसानी से जीता। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार की बातें कागजों तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि जमीन पर दिखी हैं। दूसरे साल की चुनावी परीक्षाओं में सरकार जीती और बिना छुट्टी लिए अपना पूरा समय समर्पित किया।

जनमंच को बताया सबसे महत्त्वपूर्ण उपलब्धि

जयराम ठाकुर ने जनमंच को अपनी सरकार की सबसे महत्त्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुलझाने का इससे बेहतर मंच नहीं हो सकता था, जिस पर दूसरे राज्य भी चलने लगे हैं। 43 हजार जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 96 फीसदी का निपटारा मौके पर कर दिया गया।

Read Previous

पंचायत लोजा  मानल में बीपीएल परिवारों की पात्रता को लेकर उठे सवाल/हड़प ली गई प्रधानमंत्री आवास योजना की राश |

Read Next

मेडिकल कालेज नाहन की टीम ने 15 दिन के बच्चे को दिया नया जीवन

error: Content is protected !!