News portals-सबकी खबर(नाहन)
जिला सिरमौर में चलाए जा रहे अनुठे स्वच्छता कार्यक्रम ‘एक दिन स्कूल के नाम’ अभियान के द्वितीय चरण मंे 12 शिक्षा खण्डों के 1026 स्कूलोें के लगभग 26156 स्कूल के बच्चों ने भाग लेते हुए 940 किलोग्राम पॉलीथीन एकत्रित किया और 1500 से अधिक पॉलीब्रिक्स भी बनाए गए व सभी स्कूलों ने अपने परिसर के बाहर लगभग 500 मीटर क्षेत्र को साफ-सुथरा करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस अभियान के दोनों चरणों में अभी तक लगभग 2863 किलोग्राम पॉलीथीन एकत्रित किया गया है।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने देते हुए बताया कि जिला के 14 शिक्षा खण्डों में से 12 ग्रीष्म अवकाश वाले शिक्षा खण्डो के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्राथमिक स्कूल के लगभग 841 स्कूल के 21528 बच्चों ने इस अभियान में भाग लेते हुए 543 किलो 800 ग्राम पॉलीथीन एकत्रित किया और 916 पॉलीब्रिक्स भी बनाए और इस दौरान 1890 विद्यालयों के स्टाफ, गांव के प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में भाग लिया। इसके अतिरिक्त 90 माध्यमिक पाठशालाओं के 2371 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए 306 किलो 500 ग्राम पॉलीथीन एकत्रित करते हुए 380 पॉलीब्रिक्स भी तैयार किए, जिसमें माध्यमिक पाठशालाओं के 329 विद्यालय का स्टाफ व गांव के प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में भाग लिया और 95 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के 2257 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए 87 किलोग्राम पॉलीथीन एकत्रित किया और 204 पॉलीब्रिक्स भी बनाए, जिसमें इन विद्यालयों के लगभग 85 स्टाफ व गांव के प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में भाग लिया।
उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्ेदश्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में परिर्वतन लाना और स्कूलों के आस-पास प्लास्टिक को इक्कठा करके उसका निष्पादन करना और लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक करना है। उन्हांेने कहा कि हमे गीले और सुखे कुडे को अलग-अलग रखने की आदत डालनी चाहिए ताकि कूडे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान हो सके। उन्होंने कहा कि गलने सडने वाले पदार्थों से जैविक खाद तैयार की जा सकती है और साफ प्लास्टिक का प्रयोग सड़क निर्माण में किया जा सकता है जबकि गन्दी प्लास्टिक से पॉलीब्रिक्स बनाई जा सकती है, जिसका प्रयोग पोली बेन्च, दिवार इत्यादि बनाने में हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक 19 हजार से ज्यादा पॉलीब्रिक्स बनाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि हमे जल, जमीन और हवा को प्रदूषण मुक्त रखना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढीया स्वस्थ रह सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पारम्परिक जल स्रोतो की साफ-सफाई तथा रख रखाव पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि जल प्रदूषण को कम किया जा सके और जल जनित रोगों से बचा जा सके।
Recent Comments