Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

पिंक प्लाजो गाने पर खूब झूमे दर्शक ।

News portals-सबकी खबर (कफोटा)

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को ईनाम वितरित किये वहीं अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत पूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर गुमान सिंह वर्मा ने शिरकत की। वहीं विशेष अतिथि के तौर पर मैरिको कंपनी की एचआर एग्जीक्युटिव अंकिता व उनके सहयोगी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और वंदेमातरम की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल ओर टोपी से सम्मानित किया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए स्कूल की छात्राओं ने रासा नृत्य प्रस्तुत किया। वही मनीषा व सखियों ने हारूल नृत्य प्रस्तुत किया। कुमारी अंजू, नेहा व सखियाँ द्वारा ढोलिया पर डांस प्रस्तुति दी गई। उसके बाद पिंक प्लाजो गीत पर नृत्य पेश किया।जिसमे मुख्य अतिथि के भी कदम थिरके। सपना व सखियों ने राजस्थानी घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। उसके बाद भक्ति प्रस्तुति ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू गीत पर रही। बच्चो ने मोबाइल के दुष्प्रभावों पर एक एकांकी पेश कर लोगों को जागरूक किया।


वितरण समारोह मैं स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने स्कूल वार्षिक रिपोर्ट के साथ स्कूल की उपलब्धियां बताई। कफोटा 1986 मे सीनियर सेकेंडरी स्कूल बना। वर्तमान में साढ़े तीन सौ से अधिक बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। स्टाफ़ की कमी के कारण भले ही पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम संतोषजनक नही रहे। लेकिन फिर भी स्कूल के 16 बच्चे मैरिट लिस्ट मे शामिल हुए हैं। अगले वर्ष इससे अच्छे परिणाम की उम्मीद है। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान दाता राम शर्मा ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।


उधर,मुख्य अतिथि गुमान सिंह वर्मा ने स्कूल के प्रयास और शिक्षा विभाग के मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम की शुरूआत पर बधाई दी, और स्कूल के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये स्कूल को प्रदान किए।
इस मौके पर एसएमसी प्रधान दाता राम शर्मा, जिला परिषद के पूर्व सदस्य जगत सिंह पुंडीर, बोकाला पाब पंचायत प्रधान खेवटा राम शर्मा,धीमान सभा के अध्यक्ष दीपचंद वर्मा शिल्ला पंचायत प्रधान सरिता धीमान, दुगाना पंचायत उप प्रधान रामानंद चौहान, पूर्व प्रधान रतिराम शर्मा, बलबीर सिंह पुंडीर, लाला कल्याण सिंह, धर्म सिंह ठुंडू, पूर्व प्रधान रणजीत चौहान, साधु राम चौहान, कंवर सिंह, काॅलेज पीटीए प्रधान बलबीर चौहान, हृदय राम पुंडीर, अतर सिंह पुंडीर, बीडीसी सदस्य ममता तोमर, शिवानंद शर्मा, सुरेश शर्मा, विजय कंवर, बलबीर चौहान आदि भी मौजूद रहें।

Read Previous

सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू की – पुरूषोत्तम गुलेरिया ।

Read Next

प्रदेश सरकार ने सुधारी अपनी गलती, छह जनवरी तक सुझाव दे सकेंगे लोग

error: Content is protected !!