News portals-सबकी खबर (नाहन )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजगढ़ नगर पंचायत को अटल श्रेष्ठ शहर योजना के अतंर्गत 2019 में नगर पंचायतों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 75 लाख रूपए के पुरस्कार से पुरस्कृत करेगें। यह पुरस्कार स्वच्छता के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 25 दिसंबर को मनाली में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा, जिसमे नगर पंचायत राजगढ़ के अध्यक्ष सतीश कुमार व सदस्य ग्रहण करेंगे।
इस उपलब्धि पर उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने राजगढ नगर पंचायत के सभी सदस्यांे को बधाई देते हुए समस्त जिला वासियों से स्वच्छता के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर काम करने का आहवान किया ताकि सिरमौर को जून 2020 तक सम्पूर्ण स्वच्छ और पॉलिथीन मुक्त घोषित किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह चयन हिमाचल सरकार द्वारा वर्ष 2019 में स्वच्छता, सार्वजनिक सेवा प्रदान करने, धन उपयोगिता, निर्माण नियमन, पार्क व पार्किंग के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में बेहतरीन कार्य करने के लिए किया गया है।
राजगढ़ नगर पंचायत सचिव एवं तहसीलदार विवेक नेगी ने कहा कि राजगढ़ नगर पंचायत को यह पुरस्कार उपायुक्त सिरमौर व एसडीएम राजगढ नरेश वर्मा के मार्गदर्शन मंे प्राप्त हुआ है। उन्हांेने कहा कि नगर पंचायत राजगढ को और अधिक विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Recent Comments