News portals सबकी खबर (नाहन)
इन्नरव्हील क्लब नाहन क्लासिक द्वारा नाहन में क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब की महिलाओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए तथा यीशु मसीह को याद करते हुए केक काटकर उपस्थित लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। इस दौरान इन्नरव्हील क्लब नाहन क्लासिक की प्रधान मोना सिंह, रूबी सोलंकी, भावना रतन, अंजना सिंह, विदुषी पंडित, सुमन गुप्ता, प्रगति सबलोक, शालिनी तोमर, आशा भारद्वाज, रचना आदि महिलाओं ने बताया कि इन्नरव्हील क्लब नाहन क्लासिक द्वारा इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महिला सदस्यों ने सांता क्लॉज बनकर एक-दूसरे को उपहार भी बांटे। कार्यक्रम के दौरान क्लब की प्रधान मोना सिंह व पूर्व अध्यक्ष भावना रतन ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह ने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया तथा शांति व न्याय के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया। उन्होंने विरोधियों को भी प्रेम के मार्ग पर चलने का रास्ता बताया।
इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब नाहन क्लासिक की महिला सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में मरीजों व उनके तीमारदारों को लंगर वितरित किया गया। इसके अलावा सिखों के गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के शहीद बेटों जोराबर सिंह व फतेह सिंह की शहीदी दिवस को भी याद किया गया। भावना रतन ने बताया कि मुगल बजीर खान ने गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों को जिंदा दीवार के अंदर चिनवा दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब की सदस्यों ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर समाज सेवा की दिशा में अग्रणी कार्य किए जा रहे हैं जिसमें निर्धन बच्चों को पाठ्य सामग्री के अलावा गर्म वस्त्र भी वितरित किए गए हैं।
Recent Comments