News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
आज पूरे देश और दुनिया भर में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार की रात घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 बजाए, गिरजाघरों में विशेष पूजा प्रार्थना शुरू हो गई। क्रिसमस के मौके पर देशभर के तमाम गिरजा घरों को सजाया गया है। इस मौके पर बड़ी तादात में लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया और केक खिलाकर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी।
वही पांवटा शहर के बीच गुरु की नगरी होटल पांवटा वैली में क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर होटल में क्रिसमस-टी की झांकी सजाई गई। पूरे परिसर में रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ साज सज्जा की गई। होटल में सांता क्लोज की वेशभूषा में उपस्थित हुए। अंत में सांताक्लोज द्वारा होटल में आए सभी नन्हे बच्चों को चॉकलेट व गिफ्ट वितरित किए गए। इस अवसर पर होटल पोंटा वेळी के रामलाल कच्छावा तथा होटल के मैनजर हिमांशु शर्मा व अनिल शर्मा, अनुज चौहान, सतपाल सिंह, धर्मपाल आदि स्टॉफ उपस्थित रहे ।
होटल पोंटा वेळी के रामलाल कच्छावा ने इस अवसर पर पांवटा शहरवासियों को रोशनी के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। बताया जाता है कि 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म हुआ था। इस दिन को क्रिसमस डे कहा जाता है और पूरे दिसंबर माह को क्राइस्ट-मास के नाम से जाना जाता है। क्राइस्ट-मास के खत्म होने के बाद ही ईसाई नववर्ष की शुरुआत होती है। मार्केट में क्रिसमस गिफ्ट, कार्ड, प्रभु ईशु के पिक्चर्स, सांता क्लॉज की टोपी की भरमार लग जाती है।
Recent Comments