News portals-सबकी खबर (काफोटा )
गिरिपार क्षेत्र के कफोटा डिग्री कालेज का पहला वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। आगाज नाम से मनाए गए इस जलसे में विद्यार्थियों ने सिरमौरी और जोंसारी संस्कृति भी दिखाया कि हर कोई नाच उठा। विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंदाज में दर्शाया कि सिरमौर और जोंसार की संस्कृति भी समान है और गिरिपार के लोग भी हाटी जनजातीय दर्जे के हकदार हैं। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश शिक्षा उच्च एवं उच्चतर निदेशक अमरजीत शर्मा ने शिरकत की।
कालेज पहुंचने पर मुख्यातिथि का कालेज प्राचार्य प्रोफेसर टीआर पराशर और उनकी टीम सहित स्थानीय लोगों ने शानदार स्वागत किया। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और वंदे मातरम सहित स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि के सम्मान के बाद कालेज प्राचार्य ने वर्ष भर की गतिविधियों को सभी के सामने रखा। उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला जिसमें छात्र-छात्राओं ने सिरमौरी और जोंसारी लोक संस्कृति की झलक दिखाई। इस दौरान मुख्यातिथि ने भी स्थानीय लोगों के साथ रासा नृत्य का आनंद लिया।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कालेज खुलने से अब सिरमौर के युवा भी शिमला यूनिवर्सिटी व अन्य कई राज्यों में अच्छे मुकाम पर पहुंच चुके हैं। शिक्षा निदेशक ने कहा कि उन्हें पहली बार गिरिपार क्षेत्र आने का मौका मिला है। इस मौके पर पांवटा साहिब राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. देविंद्र गुप्ता, हाटी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डा. अमी चंद, क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग में सोभा राम चौहान, रिटायर्ड बीडीओ संतराम शर्मा, गुमान सिंह चौहान, बोकाला पाब पंचायत प्रधान खेवटा राम शर्मा, स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा, कालेज प्रोफेसर दीपा चौहान, जय चंद, कालेज पीटीए प्रधान बलबीर चौहान, प्रधानाचार्य कमरऊ डा. एमआर चौहान, स्कूल प्रवक्ता कबूल पुंडीर और विजय कंवर आदि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Recent Comments