News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की एनएसएस इकाई के छात्रों द्वारा शुक्रवार को अस्पताल परिसर की सफाई की गई।
इस दौरान स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी भी छात्रों के साथ सफाई अभियान में शामिल हुए। शैक्षणिक सत्र के दौरान स्वास्थ्य कर्मी वीडी शर्मा तथा कमला द्वारा छात्रों को व्यक्तिगत व सामुदायिक स्वच्छता तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। मंगलवार से शुरू हुए सात दिवसीय एनएसएस कैंप में कुल 50 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
शिविर के शैक्षणिक सत्र के दौरान अलग-अलग दिन विभिन्न विभागों व संस्थानों से मूल स्रोत व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। एनएसएस प्रभारी प्रो प्रमोद ने बताया कि, इससे पूर्व छात्रों द्वारा महाविद्यालय के आसपास के रास्तों व पेयजल स्रौत्रों की सफाई भी की जा चुकी है। आगामी 30 दिसंबर तक चलने वाले इस आवासीय कैंप के दौरान प्लास्टिक मुक्त भारत व स्वच्छ भारत मिशन जैसे राष्ट्रीय अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Recent Comments