News portals-सबकी खबर (नाहन)
नाहन स्थित डाक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में भूत बनकर मरीजों को डराने वाला शक्श आखिरकार पकड़ा गया।मेडिकल कालेज के फीमेल सर्जिकल वार्ड में रात्रि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स मीना नेगी ने महिला सर्जिकल वार्ड में एक मरीज व मेडिकल कालेज के सुरक्षा गार्ड की मदद से गुरुवार रात को इस आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया । मेडिकल कालेज के फीमेल सर्जिकल वार्ड में पिछले कई सप्ताह से महिला मरीजों व उनके तीमारदारों को भूत बनकर डराने वाले इस शख्स को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की है ।
बता दे कि मेडिकल कालेज नाहन में करीब एक महीने से प्रत्येक गुरुवार को एक शख्स रात को लंबी दाढ़ी व सफेद वस्त्रों में मरीजों को डराने का प्रयास करता था इसके पीछे उसका क्या उद्देश्य था यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, परंतु मेडिकल कालेज में इस घटना को लेकर काफी खौफ था गुरुवार रात को ऐसा ही हुआ जब एक लंबी कद-काठी वाला शख्स सफेद वस्त्रों में लंबी दाढ़ी के साथ मेडिकल कालेज के महिला सर्जिकल वार्ड में घुस गया इस बीच एक मरीज ने उक्त व्यक्ति को देख लिया बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने पहले फीमेल सर्जिकल वार्ड की महिला मरीज से मोबाइल मांगा तथा किसी को फोन भी किया इस पर शक होने के उपरांत महिला मरीज ने तुरंत इसकी सूचना वार्ड में मीनू नेगी को दी जिसके बाद सुरक्षा गार्डो तक यह सूचना पहुंचाई गई तथा मौके पर इस आरोपी को दबोचा गया ।
जानकारी के अनुसार महिला सर्जिकल वार्ड में दाखिल मरीज उनके तीमारदार व अस्पताल नर्सिंग कर्मचारी भी इस घटना के बाद काफी डरे-सहमे थे। एक बार तो हालात यह हो गई थी कि महिला सर्जिकल वार्ड में मरीज दाखिल होने से भी डरने लगे थे। गुरुवार आधी रात के समय सूचना मिलने के बाद ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड कर्मचारी जय सिंह, धनवीर, नरेंद्र सिंह व सुपरवाइजर सुभाष चंद दारा ने इस व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति का नाम मुसमी मुजमील पुत्र कासीम अली निवासी मालरोड, घुनुघाट नाहन बताया जा रहा है। सुरक्षा गार्ड कर्मचारी दारा रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद पूछताछ की गई तो सही तरह से जबाब ही न दे पाया तथा हड़बडा गया, जिसके बाद तैनात सुरक्षा गार्ड कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस चौकी गुन्नुघाट पुलिस को सूचना दी तथा उक्त आरोपी को पुलिस चौकी पहुंचाया। उधर, मेडिकल कालेज नाहन के सुरक्षा प्रभारी धुनी चंद राणा ने बताया कि महिला सर्जिकल वार्ड में मरीजों को डराने वाला व्यक्ति ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स व मरीज के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड की मदद से पकड़ लिया गया है । उन्होंने कहा कि इस आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Recent Comments