News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। 30 दिसंबर की रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है। तापमान में आई कमी से नए साल का इस्तकबाल बर्फबारी से होने की संभावना बन गई है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जगी है। 30 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।
प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में धुंध पड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। दोपहर 12 बजे के बाद ही इन क्षेत्रों में धूप निकल रही है। शाम चार बजे के बाद दोबारा धुंध छाने से ठंड का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन धुंध के चलते गगल एयरपोर्ट से हवाई उड़ानें नहीं हो सकीं। कोहरा पड़ने से गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हो रहा। मंडी, कांगड़ा और ऊना जिले में धुंध का सबसे अधिक असर है। ऊना और धर्मशाला में ठंड बढ़ने से यहां का अधिकतम तापमान शिमला से भी कम हो गया है। उधर, प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गुरुवार रात को भी कमी दर्ज हुई। केलांग का न्यूनतम पारा माइनस 15 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश में सात क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है।
उधर, शुक्रवार को केलांग में अधिकतम तापमान भी माइनस में रिकॉर्ड हुआ। केलांग में अधिकतम पारा माइनस 1.6, कल्पा में 5.5, धर्मशाला में 10.2, नाहन में 10.9, ऊना में 12.7, शिमला में 14.4, कांगड़ा में 14.7, हमीरपुर में 16.2, बिलासपुर में 17.5 और सोलन में 19.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
क्षेत्र न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
केलांग – 15.0
सुंदरनगर – 2.2
कल्पा – 1.7
कुफरी – 1.6
सोलन – 1.4
भुंतर – 1.3
मनाली – 1.0
शिमला 3.8
Recent Comments