News portals – सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला बाल सरक्षंण इकाई सिरमौर द्वारा उपमंडल संगडाह की बाउनल-काकोग पंचायत में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा बाल सरक्षंण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा कानूनों को जन-जन तक पहुंचने के उद्देश्य से उक्त शिविर का आयोजन किया गया। जिला बाल सरक्षंण अधिकारी गैरसंस्थागत संतोष कुमारी ने अपने सम्बोधन में बाल-बालिका सुरक्षा योजना के तहत चलाई जा रही फोस्टर केयर, एडॉप्शन व आफ्टर केयर योजना के साथ-साथ किशोरियों गुड टच -बेड टच की विस्तृत जानकारी दी।
जिला बाल सरक्षंण इकाई सिरमौर की आउटरीच वर्कर वीना कुमारी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, पोक्सो एक्ट 2012 तथा बाल श्रम अधिनियम पर जानकारी दी। आईसीडीएस सुपरवाइजर रक्षा कमल ने मौजूद महिलाओं को बाल विकास परियोजना द्वारा चलाई जा रही योजनाओं संबंधी जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मी पूनम ने लिंग जांच, भ्रूण हत्या, कानूनी अपराध व महिला स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। शिविर में कुल 102 लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई। इस अवसर पर रिखीराम, राधा देवी व सुनील आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल की प्रधान राधा देवी ने महिलाओं को बाल विवाह की रोकथाम के लिए शपत दिलाई।
Recent Comments