News portals-सबकी खबर (कफोटा)
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के मस्तभोज इलाके की छात्राओं ने शरली से कफोटा काॅलेज के लिए मांगी निगम की बस सुविधा, एक और सरकार जहां बेटी बचाओं और सुरक्षा की योजनाएं चलाने के दावे कर रही है वहीं गिरिपार क्षेत्र मे यह दावे उस समय हवा होते नजर आते हैं जब रोजाना दर्जनों युवतियों को जंगल के रास्ते पैदल कफोटा काॅलेज पंहुचना पड़ता है। बस सुविधा न होने के कारण लड़कियां घने जंगल के बीच से गुजरती है, जिससे उन्हे हर पल अनहोनी का भी भय सताता रहता है। लेकिन सरकार है कि सुध नही ले रही है। बता दे कि कफाटो डिग्री काॅलेज मे शिक्षा ग्रहण करने के लिए मस्तभोज के शरली, माषू च्योग, जामना, गुददी, ठाना और पभार आदि से दर्जनों छात्राएं पंहुचती है। लेकिन हेरत की बात यह है कि इनके लिए निगम की और से बस की कोई सुविधा नही है। कईं बार छात्राओं सहित क्षेत्र के लोगों ने भी इस मांग को निगम और सरकार के समक्ष उठाया है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है जिससे छात्राओं की सुरक्षा खतरे मे हैं।
मस्तभोज क्षेत्र से कफोटा कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं नीलम,लक्ष्मी, प्रिया, निशु, शीतल, अंशुल, मनीषा, रवीना, गुलशन, शीतल, पंकज,प्रकाश, प्रीति, कृष्णा, बबिता, शीतल, तारा, काजल, प्रिया, अंबा, मंजू ,मनीषा, कुसुम ,करण ,सुनीता, रवीना, मनीषा, पूजा और छात्र नीटू ,राहुल,अनिल ,जगदीश, प्रेम आदि ने बताया कि उन्हे रोजाना 12 से 13 किलोमीटर जाखना से कॉलेज कफोटा के लिए जाना पड़ता है। क्षेत्र से सभी निजी बसे सुबह साढ़े सात बजे तक निकल जाती है। आखिरी में अधिक भीड़ के कारण नही बैठा जा सकता। जिस कारण रौजाना उन्हे पैदल ही काॅलेज पंहुचना पड़ता है। यदि सरकार परिवहन निगम की शरली से कफोटा के लिए सुबह 8 बजे बस लगाती है तो काॅलेज के बच्चों के लिए काफी सुविधा हो जाती।
विद्यार्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि उनके लिए काॅलेज टाईमिंग के हिसाब से निमग की बस सुविधा मुहैया करवाई जाये। गौरतलब हो कि गत दिनो बच्चों के लिए बस की मांग को लेकर जाखना बाजार मे निगम के प्रति नारेबाजी कर क्षेत्र के लोगों ने रोष प्रकट किया तथा पुतला भी जलाा था। अब देखते हैं कि सरकार पर इसका क्या असर होता है।
उधर, शिलाई के पूर्व विधायक व खाद्य एंम आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं व छात्राओं की परेशानी को देखते हुए इस रूट पर बस लगाने का भरपूर प्रयास जल्द से जल्द किया जाएगा ताकि लोगो सुविधा मिल सके ।
Recent Comments