Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

मंत्रिमंडल ने महिला उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क में छूट देने का अहम फैसला |

News portals-सबकी खबर (शिमला ) 

हिमाचल मंत्रिमंडल ने महिला उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क में छूट देने का अहम फैसला लिया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में महिला उम्मीदवारों की परीक्षा प्रवेश में शुल्क नहीं लगेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा कैबिनेट ने नौंवी तथा दसवीं कक्षा के सभी छात्रों को मुफ्त पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाने और मुख्यमंत्री आवास योजना में डेढ़ लाख की राशि देने का फैसला लिया। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने प्रदेश में प्राकृतिक एवं मानव निर्मित खतरों के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) गठित करने का निर्णय लिया है। इसमें तीन कंपनियां शामिल होंगी। इससे राज्य सरकार को प्राकृतिक आपदाओं के समय न्यूनतम समय में अपने संसाधनों को उपयोग में लाने की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, एसडीआरएफ का इस्तेमाल मणिमहेश यात्रा, श्रीखंड यात्रा, किन्नर कैलाश यात्रा जैसे आयोजनों के लिए भी किया जा सकेगा, जहां निवारक उपायों की आवश्यकता रहती है। एक अन्य महत्त्वपूर्ण निर्णय में मंत्रिमंडल ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 9वीं व 10वीं कक्षा के सामान्य श्रेणी के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता में 20 हजार रुपए की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के उपरांत लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपए के स्थान पर 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री आवास मरम्मत योजना के अंतर्गत 25 हजार के स्थान पर 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्रिमंडल ने 10 सब्जी मंडियों को ई-नाम (इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान की, ताकि किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिल सके। इस तरह अब तक राज्य में 29 सब्जी मंडियों को इस सुविधा से जोड़ा जा चुका है। इस सुविधा से किसानों को अपने उत्पाद ऑनलाइन बेचने में सहायता मिलेगी और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे और साथ ही समयबद्ध तरीके से ऑनलाइन अदायगी भी सुनिश्चित होगी। साहसिक खेलों व हवाई खेल गतिविधियों का सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से राज्य मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोर्ट्स नियम, 2019 को मंजूरी प्रदान की है। इसके अंतर्गत पैराग्लाइडिंग, हैंडग्लाइडिंग और पैरामोटर जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।

शाह-नड्डा-ठाकुर का जताया आभार : प्रदेश मंत्रिमंडल की शनिवार को शिमला में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया।

डा. बाल्दी को सम्मान

मंत्रिमंडल ने अपने 34 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न पदों पर प्रदेश को प्रदान की गई सेवाओं के लिए मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी की सराहना की। डा. बाल्दी इसी माह सेवानिवृत्त होने जा रहे है। मुख्यमंत्री ने डा. बाल्दी को हिमाचली टोपी और शॉल से सम्मानित किया।

हिमाचल मंत्रिमंडल के फैसले

* प्रदेश लोक सेवा और कर्मचारी चयन आयोग में प्रवेश शुल्क पर महिला उम्मीदवारों को बड़ी राहत

* नौंवी और दसवीं कक्षा के सभी छात्रों को मुफ्त मिलेंगी किताबें

* मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि 20 हजार बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए करने का ऐलान

* राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल बनाने का भी फैसला

* आवास मरम्मत योजना में अब 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता

* 10 सब्जी मंडियों को इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट से जोड़ने की मंजूरी

Read Previous

बेटियों के जन्म पर बांटे कंबल और मिठाइयां |

Read Next

देवर के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया सात साल का मासूम, लाश जंगल में फेंकी |

error: Content is protected !!