News portals-सबकी खबर (चांदपुर)
हिमाचल की बेटी मिताली सेठी ‘मिस इंडिया खादी-2019’ प्रतियोगिता की फर्स्ट रनरअप बनकर प्रदेश का नाम चमकाया है। ‘मिस इंडिया खादी-2019’ प्रतियोगिता का समापन गोवा इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। प्रतियोगिता में भारत वर्ष से कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें से मिताली ने सभी लड़कियों को पछाड़कर तथा दस सोशल टास्क, जिसमें गरीबों को खाना खिलाना, अनाथालय एवं हॉस्पिटल में सहयोग करना, ट्रैफिक पुलिस की सहायता आदि को संपूर्ण करके प्रथम रनरअप रही। मिताली सेठी बिलासपुर जिला से संबंध रखती हैं।
बिलासपुर के व्यास उत्सव में प्रतिभागी के तौर पर भाग लेने के उपरांत गायकी, नृत्य एवं अनेक प्रतिभाओं में अपने नाम का परचम लहराया। मिताली को ‘मिस इंडिया खादी-2019’ फर्स्ट रनरअप का क्राउन अंजु मोदी डिजाइनर सेलिब्रिटी ने पहनाया। ‘मिस इंडिया खादी-2019’ प्रतियोगिता में देश से आए हजारों डिजाइनर ने कार्यक्रम में शिरकत की और 400 डिजाइनर ड्रेस को रैंप पर उतारा। डिजाइनर रूमा देवी, अंजु मोदी, पारोमिता बैनर्जी, एमी बिल्लेमौर्य एवं वेंडेल रॉड्रिक्स की तरफ से स्केलीन फर्नांडीज मुख्य निर्णायक मंडल एवं विशेष अतिथि शामिल रहे।
Recent Comments