Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

कौलांवाला भूड़-लवासा चौकी सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर डॉ0 बिंदल ने लिया मौके पर जाकर विकास कार्यों का जायजा

News portals-सबकी खबर (नाहन)

सैनवाला-बर्मापापड़ी सड़क के सुधारीकरण पर 6 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा कौलावाला भूड -लवासा चौकी सड़क को चौड़ा-पक्का करने पर आठ करोड़ 35 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इस सड़क का लोकार्पण कर दिया जाएगा।


यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज नाहन विकास खण्ड के गांव सलानी में एक करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सैनवाला-सलानी सड़क का लोकार्पण करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सैनवाला-कौलावाला भूड सड़क पर 8 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाला मझाड़ा पुल जल्द बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अंधेरी पुल, भूडडीयों पुल तथा मारकंडा नदी पर निर्मित पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर इन्हें जनता को समर्पित किया गया, जिससे लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिली है।


डॉ0 बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के कौलावालाभूड में वर्तमान सरकार द्वारा आईटीआई स्वीकृत की गई है जिसकी कक्षाएं आईटीआई नाहन में आरंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर हरियाणा सरकार द्वारा निर्माणाधीन नीमवाली पुल का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है,जिसे आगामी दो माह के दौरान पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सीमावर्ती पुल के निर्माण पर हरियाणा सरकार द्वारा 8 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के अतंर्गत मीरपुर गुरूद्धारा सड़क को चौडा-पक्का करने के लिए दो करोड़ 20 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका शीघ्र ही शिलान्यास कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्मा पापड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय स्वीकृत करने के अतिरिक्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वर्मा पापड़ी में विज्ञान कक्षाएं भी आरंभ की गई है।


इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने दो करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सलानी-बांकावाला-मोगीनंद सड़क, दो करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सलानी पुल तथा दो करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सलानी-टेडी बरोटी-त्रिलोकपुर सड़क के निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर जायजा भी लिया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लक्ष्य निर्धारित कर इन विकास कार्यों की गुणवता तथा पारदर्शिता बनाए रखना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। प्रधान ग्राम पंचायत सलानी कटोला उर्मिला कुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल को शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका ग्राम पंचायत सलानी कटोला में विभिन्न विकास कार्यों को आरंभ करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारीणी सदस्य ओपी सैनी, अध्यक्ष ब्लॉक समिति नाहन कविता चौहान, अध्यक्ष नगर परिषद नाहन रेखा तोमर, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण महेश सिंघल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विजय अग्रवाल, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड राकेश कपूर, खंड विकास अधिकारी नाहन अनूप शर्मा,आमवाला सेनवाला पंचायत प्रधान संदीपक के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Read Previous

सियाचिन ग्लेशियर में तैनात हमीरपुर का सपूत शहीद |

Read Next

स्वास्य मंत्री ने किया हरिपुरधार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन

error: Content is protected !!