Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता खेड़ा का आरोप, असल मसलों से ध्यान बांटने को लाए सीएए |

 

News portals-सबकी खबर (शिमला)

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह देश पर अपनी सनक थोपना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश पर इस तरह की सनक को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के मामले तथा बिगड़ती अर्थव्यवस्था से ध्यान बंटाने के लिए केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का सहारा लिया है। कानून के जरिए देश को बांटने की कोशिश की जा रही है और संविधान को खतरे में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो इस कानून को लागू नहीं किया जाएगा और इसे पूरी तरह से हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भीमराम अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरी है। देश के लोगों को नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी पर गुमराह किया जा रहा हे। एक तरफ मोदी एनआरसी से इनकार कर रहे हैं, वहीं अमित शाह कहते हैं कि एनआरसी आएगा। राष्ट्रपति से भी संसद में बुलवाया गया है। इसलिए भ्रम को खत्म करके मोदी देश की जनता को बताएं कि एनआरसी आएगा या फिर नहीं। श्री खेड़ा ने कहा कि मनमोहन सरकार के समय में एनपीआर को लाने का समर्थन किया गया था, न कि एनआरसी को। कई राज्यों में बाढ़ आती है, तो वहां के लोग अपने कागज कहां से ढूंढेंगे। नोटबंदी के बाद फिर से सरकार अफरा-तफरी का माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रही है, जिसमें लोगों को फिर से नागरिकता के प्रमाण जुटाने को लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस कानून में मलेशियाई शरणार्थियों का जिक्र क्यों नहीं किया गया, तमिलनाडु में श्रीलंका से आए लोगों का जिक्र क्यों नहीं, म्यंमार से आए व्यापारियों को क्यों नहीं रखा गया। ऐसे कई सवाल इसमें खड़े हैं, जिससे साफ है कि संविधान को खतरे में डालकर देश को बांटने की कोशिश हो रही है।

Read Previous

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अमित शाह और जेपी नड्डा से मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा

Read Next

ब्रेकिंग न्यूज़ कैदी ने कोर्ट परिसर से बॉथरूप की खिड़की तोड़ी तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर फरार ।

error: Content is protected !!