News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के पाहाडी क्षेत्र के संगडाह में इन दिनों जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है | क्षेत्र में कई अरसे से बसों की भारी कमी के चलते क्षेत्रवासियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है ख़ास कर जब कोई त्यौहार हो । मंगलवार प्रात: निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देरी से संगड़ाह पंहुची परिवहन निगम की देवना-थनगा बस के लेट होने का कारण चालक-परिचालक ने ओवरलोडिंग बताया।
परिचालक के अनुसार बस के संगड़ाह पंहुचने पर इसमे 85 यात्री मौजूद थे। ओवरलोडिंग के चलते कईं बार बसें संगड़ाह के आसपास के गांवों में नहीं रुकती, जिसके चलते छात्रों व यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बार-बार ओवरलोडिंग की समस्या से एचआरटीसी कर्मियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। देवना-थनगा बस के परिचालक ने बताया कि, बस के संगड़ाह पंहुचने पर इसमे करीब 85 यात्री सवार थे।
उन्होंने कहा कि, ओवरलोडिंग के चलते आसपास के गांवों के कुछ यात्रियों को छोड़ना पड़ा। बता दे कि कि, विकास खंड संगड़ाह की करीब 80,000 की आबादी के लिए परिवहन निगम की मात्र डेढ़ दर्जन के करीब से उपलब्ध है तथा क्षेत्र में निजी बसों की संख्या भी लगभग इतनी ही है। एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा 28 सितंबर 2018 को भेजी गई प्रपोजल के मुताबिक हालांकि गत फरवरी माह में यहां 11 प्राइवेट बसों व छोटे वाहनों के रूट स्वीकृत हो चुके हैं, मगर परिवहन विभाग द्वारा इन्हें अब तक शुरू नहीं किया गया।
Recent Comments