News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला बाल सरक्षंण इकाई जिला सिरमौर की तरफ से ग्राम पंचायत मानगढ़ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ! शिविर का मुख्य उदेश्य सरकार द्वारा बाल सरक्षंण के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओ तथा कानूनों को जन – जन तक पहुंचना था !
जिला बाल सरक्षंण इकाई जिला सिरमौर से बाल सरक्षंण अधिकारी गैर – संस्थागत संतोष कुमारी ने अपने सम्बोधन में बाल -बालिका सुरक्षा योजना के तहत चलाई जा रही फोस्टर केयर ,एडॉप्शन ,आफ्टर केयर , योजनाए व1986, तथा किशोरियों गुड टच -बेड टच ,की विस्तृत जानकारी दी !
जिला बाल सरक्षंण इकाई जिला सिरमौर से आउटरीच वर्कर वीना कुमारी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में पूर्ण जानकारी पोक्सो एक्ट 2012,बाल श्रम अधिनियम दी ! आई 0 सी 0 डी 0 सुपरवाइजर सरोज शर्मा ने आई 0 सी 0 डी 0 द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ को महिलाओ से साझा किया वही चिकित्सा विभाग से विजय पाल ने लिंग जांच , भ्रूण हत्या , कानूनी अपराध व महिलाओ को स्वास्थ्य की जानकारी दी !
चाईलड हेल्प लाईन से कुमारी परीक्षा ने चाईलड हेल्प लाईन की कार्य प्रणाली के बारे मे बताया! शिविर में कुल 107 लोगो ने अपनी उपस्तिथि दी जिस में ग्राम पंचायत प्रधान विनोद शर्मा ,उप प्रधान लेखराज ठाकुर,समस्त ,महिला मंडल , वोर्ड मेम्बर्स , पंचायत की सभी वर्कर्स ,आशा वर्कर्स , महिलाओ तथा किशोरियों ने भाग लिया ! कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत प्रधान विनोद शर्मा ने महिलाओ को बाल विवाह की रोकथाम के लिए शपत दिलाई व इस शिविर के आयोजन के लिए जिला बाल सरक्षंण इकाई सिमौर का आभार प्रकट किया !
Recent Comments