News portals-सबकी खबर (नाहन )
विधान सभा क्षेत्र में आगामी पांच वर्षों में पांच लाख जबकि इस वर्ष एक लाख नींबू के पौधे रोपित किए जाएंगे ताकि बागवानों की आर्थिकी में सुधार हो सके।
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में महिलाओं की आर्थिकी में सुधार के लिए अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आगामी 6 जनवरी को एसएफडीए हॉल नाहन में नाहन विधानसभा क्षेत्र के 100 स्वंय सहायता समूहों की लगभग 600 महिलाओं की आर्थिकी मंे सुधार लाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा डून्ने पतल बनाना, नीबू के पौधे रोपित करना, स्वच्छता, पॉलीब्रिक्स बनाने की विधि, जल संरक्षण (सोक्त्ता गढ्ढा बनाना), ऊनी कपड़ो की सिलाई मशीन की जानकारी देना तथा बैंकों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की जलवायु नीबू प्रजाति के पौधे के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि बागवान नींबू के पौधे रोपित कर अपनी अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते है। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसानों को उन्नत किस्म के नीबू के स्वस्थ पौधे उपलब्ध करवाए ताकि बागवानों की आर्थिकी में सुधार हो सके।
उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल का स्वागत करते हुए बताया कि जिला सिरमौर में स्वच्छता अभियान के तहत मुहिम चलाई गई है, जिसके अतंर्गत ‘एक दिन स्कूल के नाम’ के अतंर्गत स्कूली बच्चों द्वारा विद्यालय के 500 मीटर के दायरे में पॉलीथीन इक्कठा किया जा रहा है, जिसकी पालीब्रिक्स बनाई जा रही है और इन पालीब्रिक्स का उपयोग पॉली बैंच तथा शौचालय निर्माण में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से जिला सिरमौर में महिला मण्डलों, युवक मण्डलों तथा स्वयं सहायता समूहों को भी जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त डॉ0 प्रियंका चन्द्रा, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments