News portals-सबकी खबर (नाहन)
नववर्ष के पहले दिन रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर के कार्यालय में समर्थकों के साथ विस क्षेत्र की एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के स्थानांतरण ऑर्डर को लेकर जोरदार हंगामा कर दिया। विधायक रेणुकाजी विनय कुमार ने शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा पर इस दौरान सरकार के द्वारा तबादले आदेश के बावजूद इसे लागू न करने का आरोप लगाते हुए डिप्टी डायरेक्टर को बीजेपी का एंजेट तक बता दिया।
दरअसल रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के रजाना की लक्ष्मी देवी शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर राजकीय माध्यमिक स्कूल छठ अंडर कांप्लेक्स कांटीमश्वा में पिछले तीन वर्षों से सेवारत है। जिसका तबादला रजाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्यमंत्री से आग्रह के बाद 23 दिसंबर को जानकारी अनुसार कर दिया गया। वहीं विधायक का आरोप है कि उक्त तबादला आदेशों को 10 दिनों के बाद भी लागू नहीं किया गया। वहीं विधवा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बेटे को भी बार-बार कार्यालय के चक्कर इस मामले में काटकर परेशान होना पड़ा। लिहाजा बुधवार को मजबूर होकर डिप्टी डायरेक्टर हायर का घेराव किया गया है।
उधर शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा सिरमौर दिलवरजीत चंद्र का कहना है कि रजाना स्कूल में 31 दिसंबर तक कोई पोस्ट खाली नहीं थी। वहीं 31 दिसंबर को यहां से कर्मचारी के रिटायर होने के चलते तबादला आदेशों को लागू किया जाना था, मगर इस पोस्ट पर दो कर्मचारियों के आ जाने से किसी एक को नियुक्ति दी जाने के लिए निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल को दोनों तबादलों को रैफर बैक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से ही यह पोस्ट वास्तविक रूप से रिक्त हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को विधायक एवं सर्मथकों द्वारा बेवजह ही ईशू बनाया जा रहा है।
Recent Comments