कांग्रेस विधायक विनय कुमार को बताया क्षेत्र के पिछड़ेपन का जिम्मेदार |
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पिछले कल नाहन में अध्यापक के बादलर को लेकर कांग्रेस विधायक विनय कुमार तथा उनके समर्थकों द्वारा शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में की गई नारेबाजी की क्षेत्र के भाजपाइयों ने कड़ी निन्दा की। क्षेत्र के भाजपा रेणुकाजी मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, जिला मीडिया सहप्रभारी प्रताप रावत तथा प्रताप ठाकुर, अनिल कुमार, विनोद व बलवीर सिंह आदि मंडल पदाधिकारियों ने स्थानीय कांग्रेसी विधायक पर अपने स्वार्थ साधने के लिए अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया।
वही भाजपाइयों के बयान में कहा कि, विधायक ने अपनी परिचित एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तबादले के मुद्दे पर न केवल संबंधित अधिकारियों पर गलत आरोप लगाए, बल्कि आधा दर्जन समर्थकों के साथ दफ्तर में नारेबाजी करवाकर सरकारी काम भी बाधा डाली। उन्होंने कहा कि, प्रदेश तथा सिरमौर के सबसे दूरदराज क्षेत्रों में शामिल रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल संगडाह की समस्याओं को लेकर खामोश रहने वाले उक्त विधायक ने अपनी परिचित महिला कर्मी तबादले के मुद्दे पर संबंधित नियम व कानूनों की भी परवाह नहीं की।
भाजपाइयों के अनुसार विधायक ने बुधवार को जिस महिला के तबादले को लेकर विधायक ने नारे लगाए, बता दे कि 23 दिसंबर को जिस जगह उसका तबादला हुआ, वहां 31 दिसंबर तक पोस्ट वेकेंट नहीं थी। उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर दिलवर जीत बुधवार ही इस बारे बयान जारी कर चुके हैं। क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए भाजपाई ने पिछले करीब चार दशक से विधानसभा का इलाके का नेतृत्व करने वाला वर्तमान विधायक के परिवार के लोगों जिम्मेदार बताया। भाजपाइयों ने कहा कि, पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग के सीपीएस रहे विधायक विनय कुमार अपने क्षेत्र को उस दौरान राज्य उच्च मार्ग से भी नहीं जोड़ सके।
भाजपाइयों ने कहा कि, विधायक तथा उनके करीबी कांग्रेस कार्यकर्ता संगड़ाह में मौजूद लोक निर्माण विभाग व मिनी सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों में जाकर भी खुद को आम जनता से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों तथा प्रशासन से अपील की, विधायक द्वारा सरकारी काम में बाधा डाले जाने अथवा उन्हें धमकाए जाने की सूरत में पुलिस में मामला दर्ज करवाए अथवा सख्त कार्यवाही करें। बहरहाल रेणुकाजी क्षेत्र के भाजपाई खुलकर उच्च शिक्षा उपनिदेशक के पक्ष में उतर चुके हैं।
Recent Comments