News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग उन्हें नाटी डालने का आरोप लगाते रहते हैं। इस पर सीएम ने कहा कि वह गांव का आदमी है, इसलिए नाटी में नाचूंगा। उनकी नाटी पांच साल ही नहीं, बल्कि आगे भी चलेगी। अगर विपक्ष को भी नाचना है तो आओ, मैं तो नाचूंगा। ये शब्द उन्होंने वीरवार को मनाली के मनुरंगशाला में पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल के शुभारंभ पर कहे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब दिल्ली में भी अपनी सरकार है। अपने मंत्री है और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी अपने हिमाचल से हैं। मनुरंगशाला में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू-मनाली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सबसे पहले मनाली का नाम लिया।
प्रधानमंत्री मोदी भी हिमाचल को अपना घर मानते हैं। जल्द ही मोदी अटल टनल के उद्घाटन के लिए मनाली आएंगे। प्रदेश सरकार ने जून तक अटल टनल के उद्घाटन करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सीएम ने मनालीवासियों को तैयार रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रही है। तीन तलाक के बाद 370 और अब सीएए लागू किया है, लेकिन विपक्ष के लोग इस पर भी हो-हल्ला कर रहे हैं।
नागरिकता संशोधन कानून से पाकिस्तान से सताए हिंदू, सिक्ख और ईसाई आदि लोग जो देश छोड़कर आए हैं, उन्हें नागरिकता मिलेगी, लेकिन किसी की नागरिकता छिनेगी नहीं। इससे पहले उन्होंने विंटर कार्निवाल में महिलाओं की भागीदारी की प्रशंसा की। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और सांसद राम स्वरूप शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया।
Recent Comments