विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान पहुंचे खेल मैदान , पांवटा विकास खंड से भी होगा 10 लाख की मदद -गौरव धीमान
News portals-सबकी खबर (कफोटा)
विधानसभा क्षेत्र शिलाई और विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले वाली पंचायत वोकाला पाब के पाब गांव में नवयुग मंडल द्वारा खेल मैदान बनाने का प्रयास, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने खेल मैदान बनाने के लिए की 10 लाख की घोषणा पांवटा विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान पहुंचे खेल मैदान में एस्टीमेट बनाने के लिए ,उन्होंने भी खेल मैदान के लिए 10 लाख मनरेगा से होगा काम , नवयुग मंडल ने जताया विधायक का आभार।
जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के पाब गांव के नवयुग मंडल पाब ने द्वारा खेल मैदान बनाने का प्रयास क्या जा रहा है । यह मैदान मंडल द्वारा युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए बनाया जा रहा है ताकि युवा खेल की ओर अग्रसर रहें । इस खेल मैदान को बनाने के लिए युवा मंडल पाब ने अपने पैसों से बनाना प्रारंभ किया । जिसमें लगभग तीन लाख के आसपास राशि लग चुकी है खेल मैदान बनाने को और राशि के लिए नविक मंडल द्वारा शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान से गुहार लगाई कि वह हमारे खेल मैदान को बनाने में सहयोग करें । तभी विधायक हर्षवर्धन चौहान ने खेल मैदान बनाने के लिए 10 लाख की घोषणा की साथ ही पावटा विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान को मौके पर भेजा और खेल मैदान का एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा, तभी विकास खंड अधिकारी गुरुवार को पाब के खेल मैदान में पहुंचे जहां पर उन्होंने खेल मैदान का जायजा लिया और एस्टीमेट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की ।
उधर नवयुवक मंडल पाब के प्रधान जगदीश ठुन्डू ने बताया कि कफोटा क्षेत्र में नशे के लत में युवा पीढ़ी धसती जा रही है, जिसको देखते हुए मंडल द्वारा खेल मैदान बनाने की ठानी ताकि युवा पीढ़ी नशे दूर रहे और खेल की ओर अधिक ध्यान दें। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में एकमात्र कफोटा स्कूल का खेल मैदान है जो कि बहुत ही छोटा है । जहां पर खेलने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है हर वर्ष क्योंकि यह मैदान स्कूल का है । उन्होंने बताया कि उनके मंडल द्वारा युवा पीढ़ी को खेल की दिशा में आगे बढ़ाना है यह उनका मुख्य उद्देश्य हैं।
वही नवयुग मंडल पाब के प्रधान जगदीश ठुन्डू, उपाध्यक्ष टीआर शर्मा ,महासचिव कृपा शर्मा ,प्रबंधक विनोद शर्मा, सक्ट्री कबूल ,मंडल के सहयोगी राजपाल ठाकुर, सोमदत्त शर्मा, विजय ठाकुर ,सुनील दत्त, बरमानंद शर्मा, सुमेर चंद शर्मा ,राजेंद्र ठाकुर, संजीव ठाकुर ,नरेंद्र ठाकुर ,राजेश शर्मा, देवेंद्र ठाकुर, दिनेश चौहान, दिनेश शर्मा ,दयाराम शर्मा, अंशुल शर्मा, अनु शर्मा ,सोहन सिंह , पप्पू ठाकुर ,शेर जंग शर्मा, सीताराम शर्मा ,प्रवेश शर्मा ,संजीव शर्मा, रोबिन सिंह ,अनिल चौहान, पंचायत उपप्रधान अनिल सिंग पंचायत के प्रधान खेऊटाराम शर्मा ने शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान का धन्यवाद किया है जिन्होंने युवा मंडल को खेल मैदान बनाने के लिए 10 लाख की घोषणा की वही विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान का भी आभार जताया ।
क्या कहा विकास खंड अधिकारी ने ।
वही न्यूज़ पोर्टल सब की खबर से पावटा विकास खंड अधिकारी गौरव धीमान से बात करने पर उन्होंने बताया कि 10 लाख शिलाई विधायक की ओर से खेल मैदान बनाने के लिए और इस वर्ष 2020 में विकासखंड पांवटा की ओर से भी खेल मैदान मैं मनरेगा के तहत पांच लाख खर्च किए जाएंगे ओर पांच लाख अगले साल । जिसमे खेल मैदान के लिए रास्त , क्रेट वाल, मैदान की कटिंग, प्लांटेशन किए जाएंगे मनरेगा के तहत टूरिज्म पार्क भी बोकाला और खेल मैदान के साथ बनाया जाएगा जो कि जिला सिरमौर में पहला टूरिज्म पार्क होगा इसके लिए उन्होंने पाब ओर बोकाला में जगह भी निर्धारित कर ली है ।
Recent Comments