News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
दुकानों के बाहर सामान रखकर पांवटा शहर के मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने सख्ती दिखाई। पांवटा पुलिस ने अभियान चलाकर व्यापारियों के सामान को सड़क से हटवाया।अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी वही कई जगह अवैध पार्किंग करने वालो के पुलिस ने चालान भी किए ।
पांवटा बाजार ओर बद्रीपुर तक के जाम से परेशान होते लोगों की समस्या के निदान के लिए शुक्रवार को पांवटा डीएसपी सोमदत्त , पुलिस बल सहित ने मुख्य बाजार,विश्वकर्मा चौक, बांगरण रोड, बाय पास , बद्रीपुर चोक से शिलाई सड़क, आदि व्यस्तम स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बाजार में दुकानों के बाहर गलत तरीके से रखे सामान, काउंटर और अवैध पार्किंग को हटवाया। वही डीएसपी सोमदत्त ने लोगो को भविष्य में दोबार अतिक्रमण करने पर सख्त चेतावनी दी गई साथ कई जगह के अवैध किए पार्किंग वाहनो के चालान भी किए।
दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है। पांवटा के डीएसपी ने सोमदत्त ने बताया कि नगर में जाम से निपटने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गलत तरीके से पार्किंग, दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आवागमन में दिक्कतों से निजात मिलेगी। शहर और शहरवासियों के लिए यह बेहद सुविधाजनक है। नगरवासियों और व्यापारियों को इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए।
Recent Comments