Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

जिला सिरमौर में 5 जनवरी से ‘एक दिन पंचायत के नाम’ स्वच्छता अभियान की होगी शुरूआत |

News portals-सबकी खबर (नाहन )

जिला सिरमौर को 5 जून, 2020 से पहले सम्पूर्ण पॉलीथीन मुक्त करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन 5 जनवरी से ‘एक दिन पंचायत के नाम’ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेगी।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने देते हुए बताया कि इस अभियान में ज़िला कि सभी 228 पंचायतें भाग लेगी और 1278 महिला मण्डल 1504 वार्डों को पूर्णता पॉलीथीन मुक्त करने की दिशा में कार्य करेंगी। इसमें ज़िला के सभी युवक मण्डल, स्वंय सहायता समूह भी इस अभियान में शामिल होंगे।


उन्हांेने बताया कि जिला के सभी विकास खंड विकास अधिकारियों ने पहले ही सभी वार्डों को स्वच्छ करने के लिए महिला मण्डलांे को विभाजित किया है जोकि हर माह के पहले रविवार को अपने-अपने वार्डों में सफाई कर एकत्रित पॉलीथीन से वार्डों में पालीब्रिक्स बनाकर पॉली बैंच, पॉली शौचालय, फ्लावर पोट आदि बनाकर पॉलीथीन का निष्पादन करेगी।
उन्होंने बताया कि हमे जल, जमीन और हवा को प्रदूषण मुक्त रखना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढीया स्वस्थ रह सके। पृथ्वी तल पर जमा पॉलीथीन जमीन की जल सोखने की क्षमता खत्म कर रही जिससे भू-जल स्तर गिर रहा है कभी सुविधा के लिए बनाई गई पॉलीथीन आज सबसे बड़ी असुविधा का कारण बन गई है। आज पॉलीथीन पर्यावरण और मानव के स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक साबित हो रही है जिससे निजात पाने के लिए सभी को एक जुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।


उन्हांेने कहा कि ‘एक दिन स्कूल के नाम’ स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए एक दिन पंचायत के नाम अभियान चलाया जा रहा है ‘एक दिन स्कूल के नाम’ स्वच्छता कार्यक्रम पहले चरण के तहत, 879 स्कूलों के 27976 छात्रों ने 1825 किलोग्राम से अधिक पॉलिथीन एकत्र किया, 310 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई की और 631 पॉलीब्रिक्स बनाए। इसी प्रकार, अभियान के दूसरे चरण के तहत, 1152 स्कूलों के 52,042 छात्रों ने 3162 किलोग्राम से अधिक पॉलिथीन इकट्ठा किया और 605 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई की व 3766 स्थानीय निकायों के सदस्यों की मदद से 4804 पॉलीब्रिक्स बनाए। इसी प्रकार जिले के 2031 स्कूलों के कुल 80,018 छात्रों ने अब तक 4990 किलोग्राम पॉलीथिन एकत्र किया है, लगभग 916 किलोमीटर क्षेत्र की सफाई की और 5435 पॉलीब्रिक्स बनाए।
उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्ेदश्य ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्णता पॉलीथीन मुक्त करना है और लोगों को पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने के बारे में जागरूक करना है और स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में परिर्वतन लाना है।


उन्हांेने कहा कि हमे गीले और सुखे कुडे को अलग-अलग रखने की आदत डालनी चाहिए ताकि कूडे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान हो सके। उन्होंने कहा कि गलने सडने वाले पदार्थों से जैविक खाद तैयार की जा सकती है और साफ प्लास्टिक का प्रयोग सड़क निर्माण में किया जा सकता है जबकि गन्दी प्लास्टिक से पॉलीब्रिक्स बनाई जा सकती है, जिसका प्रयोग पोली बेन्च, दिवार इत्यादि बनाने में हो सकता है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक 15 हजार से ज्यादा पॉलीब्रिक्स बनाई जा चुकी है।

Read Previous

ब्रेक फेल हो जाने से हुआ हादसा, शिमला से पावटा जा रही थी नाहन डिपो की बस कोई कैजुअल्टी नहीं घायलों को 108 सेे पहुंचाया अस्पताल |

Read Next

प्रदेश के 10 जिलों में आज जनमंच कार्यक्रम के बहाने मुख्यमंत्री के मंत्री सीएए नागरिकता संशोधन कानून का प्रचार |

error: Content is protected !!