News portals-सबकी खबर (काफोटा )
शिलाई विधानसभा क्षेत्र का दूसरा केंद्र बिंदू कफोटा कस्बे में पुलिस चौकी खोलने की मांग काफी अरसे से चली आ रही मांग पता नहीं कब पूरी होगी।वही गिरिपार क्षेत्र के लोगो कहना हे कि यहाँ बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यहां पर पुलिस चौकी खोलने को बड़ा माध्यम मान रहे हैं। बता दे कि कफोटा कस्बा क्षेत्र की करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों का केंद्र है। यहां पर चारों तरफ से दिन भर आवाजाही रहती है। आए दिन कफोटा में कोई न कोई आपराधिक मामला सामने आता है। हालांकि शिलाई से पुलिस कफोटा आती रहती है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि यहां पर पुलिस चौकी होती और पुलिस मौके पर गश्त पर होती तो शरारती तत्त्वों पर पूरी तरह लगाम लग सकती है।
कफोटा में नशे के मामले भी काफी उजागर हुए हैं, जिससे यहां पर अपराध की संभावना बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक कफोटा में अब डिग्री कालेज भी संचालन में है। इसके अलावा पाठशाला सहित आईटीआई व निजी स्कूल खुले हुए हैं। एसबीआई का बैंक व एटीएम है। सरकारी कार्यालय है। राज्य सहकारी बैंक है। निजी बैंकिंग सोसायटियों के कार्यालय भी हैं। पुलिस गश्त के अभाव में यहां पर दुकानों व बैंक में कई बार चोरियों की घटनाएं भी हो चुकी हैं। इससे क्षेत्र में पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस हो रही है।
कफोटा व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान हृदय राम पुंडीर, समाजसेवी सोभा राम चौहान, कमलेश पुंडीर,दुगना पंचायत के उपप्रधान रामानंद चौहान, व्यापार मंडल के प्रधान वीर विक्रम सिंह आदि का कहना है कि कफोटा में पुलिस चौकी की जरूरत है। यहां से शिलाई थाने की दूरी, जहां 30 किलोमीटर है, वहीं राजबन पुलिस चौकी यहां से करीब 32 किलोमीटर दूर है। ऐसे में जब भी कफोटा में कोई क्राइम होता है तो दोनों स्टेशनों से पुलिस को पहुंचने में समय लगता है।
Recent Comments