Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

अगले पांच वर्षों में नाहन वि0स0 क्षेत्र को बनाया जाएगा लेमन बेल्ट-डॉ0 बिंदल

News portals-सबकी खबर (नाहन)

नाहन निर्वाचन ़क्षेत्र को आगामी पांच वर्षों में लेमन बेल्ट बनाया जाएगा जिसके लिए हर वर्ष एक-एक लाख पौधे आगामी पांच वर्षों तक स्वयं सहायता समूह व महिला मण्डलों के सहयोग से रोपित किए जाएंगे जिसके लिए इस वर्ष जून महीने में बागवानी विभाग की ओर से एक लाख पौधे वितरित किए जाएंगे।


यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज एसएफडीए हॉल नाहन के परिसर में नाबार्ड द्वारा आयोजित ‘स्वरोजगार से स्वावलंबन की ओर’ स्वयं सहायता समूह महिला सम्मेलन के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हमारी भौगोलिक परिस्थितयां नींबू की खेती के लिए उपयुक्त है और नींबू की खूबी यह है कि इसे जगली जानवर व बदर नही खाते है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र को नींबू बेल्ट बनाया जाए।
इस अवसर पर डॉ0 बिंदल ने स्वयं सहायता समूह को अमूल डेयरी व लिज्जत पापड कम्पनी का उदाहरण देते हुए कहा कि कभी छोटे स्वंय सहायता समूह से शुरू हुई कम्पनी आज दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी कम्पनी है। उन्होंने कहा कि अगर जज्बा हो तो हर चीज सम्भव है।
इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को ग्राम स्तर पर रोजगार साधन विकसित करने के लिए दोने-पत्तल, निटिंग मशीन के द्वारा बुनाई कर व जूट के बैग बनाकर व मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी बहनें-मातायें आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनें और समाज तथा देश के विकास में भागीदार बनें।


इस अवसर पर उन्होंने दो लाख पचास हजार रूपये की लागत से बनी दोना पत्तल की मशीन 6 स्वंय सहायता समूह को मुफ्त देने की घोषणा की, जिसमें मलगांव नेहली धीडा ग्राम पंचायत की लक्ष्मी व सरस्वती स्वंय सहायत समूह, बोहलियों सतीवाला की कटासन, भगतावाला ग्राम की माता कटासन, दोर मण्डोली ग्राम की संजीवनी, शम्मभुवाला बनकला पंचायत की जय स्वंय सहायता समूह शामिल है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सात स्वंय समूह सहायत समूह को बुनाई की मशीन देने की घोषणा भी की जिसमें बगारा ग्राम की रेणुका स्वंय सहायता समूह, चेई मेहडोग की एकता, पुण्डला की ललिता, देवका ग्राम की शिवम, मोगीनन्द स्वंय सहायता समूह, बनकला गांव की यमुना, ध्यारक्यारी की शक्ति स्वय सहायता समूह शामिल है। इसके अतिरिक्त उन्होंने आगामी दिनों में दस अन्य स्वयं सहायता समूह को 25-25 हजार की बुनाई मशीने देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य महा-प्रबन्धक नाबार्ड निलय डी. कपूर ने कहा कि जिला में नाबार्ड सभी स्वयं सहायता समूह को ऋण व प्रशिक्षण प्रदान कर हर संभव मदद का प्रयास कर रहा है और स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेहतर डिजाइन, ब्रांडिग व पैकेजिंग प्रदान कर बाजारों तक पहुंचाने के लिए मदद कर रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0 परूथी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन वर्ष-2020 में दो नारों के साथ कार्य करेगा जिसमें पहला सुख निरोगी काया, दूसरा सुख घर में हो माया। निरोगी काया के लिए सिरमौर को पॉलीथीन मुक्त कर वातावरण को स्वच्छ बनाना है ताकि हमारी आने वाली पीढी स्वस्थ रहे। उन्होंने सभी को अपने व्यवहार में सुधार लाने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला में स्वच्छता के लिए एक दिन पंचायत के नाम से अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर पर्यावरण की स्वच्छता के मामले में सभी जिलों से आगे है।


इस सम्मेलन में विभिन्न विभागों द्वारा महिला मण्डल व स्वयं सहायत समूह के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने के लिए तकनीकी व वितिय सहायता प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमंे उद्यान विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र भारद्वाज ने नींबू के पौधे लगाने एवं रखरखाव की जानकरी दी और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जेपी शर्मा ने लोगों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व मुख्यमंत्री स्वावलबंन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुंआ डॉ0 आनन्द सिंह ने मशरूम की खेती, मुर्गी पालन की तकनीक की जानकारी देते हुए कम लागत से अधिक मुनाफा कमाने के टिप्स दिए। महाप्रबंधक जिला उद्योग नाहन ज्ञान चौहान ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, कौशल विकास योजना की जानकारी देते हुए जूट के बैग, टेलरिंग, अचार, जैम व गुड-शक्कर से बनी गच्चक व रेवड़ी प्रंस्सकरणों से अधिक लाभ कमाने के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, अध्यक्षा नगर परिषद रेखा तोमर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य ओपी सैनी, देवेन्द्र अग्रवाल, नाहन मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Read Previous

जनमंच में अभद्र टिपणी करने पर विस् उपाध्यक्ष मांगे माफी: अश्वनी शर्मा

Read Next

डॉ0 बिंदल ने पूछा दुर्घटना में घायल हुए लोगों का कुश्लक्षेम |

error: Content is protected !!