News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में सोमवार सायं छः बजे से मंगलवार सुबह करीब नौ बजे तक लगातार पंद्रह घंटे बिजली गुल रहने के चलते क्षेत्रवासियों को ठंड में परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार सुबह नौ बजे के बाद सांय खबर लिखे जाने तक एक बार फिर दर्जन भर के करीब अघोषित पावर कट लगे।
क्षेत्र में बर्फीली ठंड के दौरान घंटों बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानी दोगुना बढ़ गई। कस्बे में वर्किंग डेज में दौरान बिजली गुल रहने पर यहां मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों में जनरेटर न होने के चलते कामकाज बाधित रहता है, जिसके चलते 41 पंचायतों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। संगड़ाह के सबसे पुराने व सबसे ज्यादा खाताधारकों वाले युको बैंक में भी जनरेटर की व्यवस्था नहीं है, हालांकि एसबीआई तथा राज्य सहकारी बैंक में जनरेटर की व्यवस्था है। व्यापार मंडल संगड़ाह तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने इलाके में बार-बार अघोषित पावर कट लगने, 33 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य अढ़ाई साल से पूरा न होने तथा यहां विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय न खोले जाने के लिए विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई।
उधर ,विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विशाल तथा सहायक अभियंता केके सहगल ने बताया कि, सोमवार सायं 33 केवी लाइन धोलाकूंआ में खराबी आ गई थी, जिसे ठीक किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से ददाहू की 33केवी लाइन की मुरम्मत का कार्य चल रहा है तथा दिन के समय संगड़ाह में चाढ़ना सबस्टेशन से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है। गत माह पांच करोड़ की लागत से बने 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निरीक्षण कर चुके विभाग के मुख्य अभियंता संजीव माड़िया तथा निदेशक विपिन पाल आदि अधिकारियों के अनुसार जल्द यह विद्युत सबस्टेशन काम करना शुरू कर देगा।
Recent Comments